SBI Clerk Prelims Result 2020 Declared: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे स्टूडेंट्स जो इस साल की एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – sbi.co.in. प्री के बाद अब मेन्स परीक्षा की बारी है जिसकी तारीख भी घोषित हो गई है. मेन्स परीक्षा 31 अक्टूबर 2020 को आयोजित होगी. यह परीक्षा एसबीआई जूनियर एसोसिएट पदों के लिए आयोजित हो रही है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह परिणाम पहले ही घोषित हो जाना था लेकिन कोविड के कारण नतीजे आने में देर हो गई. एसबीआई जूनियर एसोसिएट पदों के लिए यह प्री परीक्षा 22 और 29 फरवरी तथा 01 और 08 मार्च 2020 को आयोजित हुई थी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने प्री परीक्षा पास कर ली है, वे ही मेन्स एग्जाम दे पाएंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से तकरीबन 8000 पदों को भरा जाएगा.


कैसे देखें रिजल्ट –




  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी sbi.co.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, SBI Clerk Result 2020 Link.

  • मिलने पर इस पर क्लिक कर दें. इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस नये पेज पर आपको अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे. सभी डिटेल्स सही-सही और सावधानी से भरें.

  • अब एंटर का बटन दबा दें. इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • इसकी हार्डकॉपी निकालकर अपने पास रख लें. हो सकता है भविष्य में इसकी जरूरत पड़े.

  • बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


 

ICAI का नया नियम, अब क्लास 10 पास स्टूडेंट्स करा सकते हैं सीए फाउंडेशन कोर्स में प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन  

BSEH क्लास 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड हुए रिलीज, यहां से करें डाउनलोड

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI