SBI Clerk Waiting List 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर असोसिएट क्लर्क (कस्टमर सेल्स एंड सपोर्ट) भर्ती परीक्षा की पहली वेटिंग लिस्ट जारी कर दी है. 8134 पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन पिछले साल किया गया था. इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वेटिंग लिस्ट देख सकते हैं. इस लिस्ट में कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए गए हैं. आप इसे डाउनलोड करके अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.


ऐसे देख सकते हैं वेटिंग लिस्ट


अगर आप एसबीआई की इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप वेटिंग लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं. आप इस वेटिंग लिस्ट को देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-




  1. सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sbi.co.in/web/careers पर जाएं.

  2. यहां आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा. इस पर आपको लेटेस्ट एनाउंसमेंट का एक विकल्प दिखाई देगा.

  3. जब आप Latest Announcements पर क्लिक करेंगे, तो आपको RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES) का विकल्प दिखाई देगा.

  4. इस विकल्प के नीचे आपको वेटिंग लिस्ट का एक विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप वेटिंग लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.


इस डायरेक्ट लिंक से देखें वेटिंग लिस्ट


आप एसबीआई की वेबसाइट के अलावा इस डायरेक्ट लिंक के जरिए भी वेटिंग लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं. https://www.sbi.co.in/documents/77530/400725/2002201515-WAITLIST-SBICLK2019-RESULT-15+columns.pdf/5379050f-01c1-9365-5bd3-aca568138fe3?t=1582192044510


Rajasthan Block Program Supervisor Recruitment 2021: राजस्थान में ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के 138 पदों पर निकलीं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI