SBI Junior Associates मुख्य परीक्षा 2020 कोरोना के कारण हुई स्थागित, पढ़ें पूरी खबर
State Bank Of India ने एसबीआई जूनियर एसोसिऐट्स पद के लिये होने वाली मुख्य परीक्षा फिलहाल कोविड – 19 के खतरे को देखते हुये टाल दी है. पुराने शिड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित होनी थी
![SBI Junior Associates मुख्य परीक्षा 2020 कोरोना के कारण हुई स्थागित, पढ़ें पूरी खबर SBI Junior Associates Main Exam 2020 Postponed Due To Corona SBI Junior Associates मुख्य परीक्षा 2020 कोरोना के कारण हुई स्थागित, पढ़ें पूरी खबर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/26074203/jobs.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SBI Junior Associates Main Exam 2020 Postponed: इस समय देश भर में कोरोना के चलते लॉकडाउन कर दिया गया है. जिस स्पीड से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना इस समय बहुत ही आवश्यक है. इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए एसबीआई ने बड़ा फैसला लिया है और जूनियर एसोसिएट्स पद के लिये होने वाली मुख्य परीक्षा को स्थागित कर दिया है.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह परीक्षा 8000 क्लर्क अथवा जूनियर एसोसिएट्स पद के लिये आयोजित करायी जानी है. जैसा की आप देख सकते हैं कि बहुत बड़ी संख्या में वैकेंसीज़ निकली हैं, इसलिये इनके लिये उम्मीदवार भी बड़ी संख्या में ही उपस्थित होंगे. इतने सारे लोगों के साथ न तो सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो हो सकती है न ही सैनिटाइजेशन के नियम. इन बिंदुओं को देखते हुए परीक्षा टालने का निर्णय ही सर्वोत्तम है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्लर्क अथवा जूनियर एसोसिएट्स पद की यह परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित होनी थी, जो अब नहीं होगी.
प्री परीक्षा का परिणाम नहीं हुआ घोषित -
एसबीआई की इस परीक्षा के दो भाग हैं, प्री और मेन्स. प्री परीक्षा हो चुकी है और अब मेन्स की बारी है. हालांकि एसबीआई के जूनियर एसोसिएट्स पद की प्री परीक्षा का परिणाम भी अभी घोषित नहीं हुआ है. इस बारे में आगे सूचना यह है कि इस परीक्षा की नयी तिथि के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. बैंक का कहना है कि कैंडिडेट्स लगातार आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें क्योंकि नई परीक्षा तिथियों से लेकर कोई भी जानकारी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर ही दी जायेगी. ऐसा करने के लिये एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – www.sbi.co.in.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)