SBI PO Final Result 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इंटरव्यू में शामिल हुए अभ्यर्थी ऑनलाइन फाइनल रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. इन 2000 पदों के लिए नवंबर 2020 में आवेदन लिए गए थे. पिछले महीने अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए गए थे. इन पदों के लिए चयन प्री-परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के बाद किया गया है. फाइनल लिस्ट में जगह बनाने वाले अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अलॉटमेंट लेटर भी डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
जिन अभ्यर्थियों का इन पदों के लिए फरवरी 2021 में इंटरव्यू लिया गया था वह एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/ पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं. फाइनल रिजल्ट में अभ्यर्थियों के रोल नंबर दिए गए हैं. अभ्यर्थी अपना रोल नंबर लिस्ट में ढूंढ सकते हैं. अगर आपका रोल नंबर इस लिस्ट में शामिल है, तो आपका चयन इस पद के लिए हो चुका है.
इस लिंक से डाउनलोड करें अलॉटमेंट लेटर
जो लोग फाइनल रिजल्ट में चयनित हुए हैं वह https://www.sbi.co.in/web/careers/crpd/allottment-letter-po-2020 वेबसाइट पर जाकर अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए उन्हें अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. अलॉटमेंट लेटर में अभ्यर्थियों को अपनी पोस्टिंग की लोकेशन पता चल जाएगी. देशभर की अलग-अलग बैंक शाखाओं में इन 2000 प्रोबेशनरी ऑफिसरों की नियुक्ति की जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI