SBI PO Mains Exam 2023 Last Minute Preparation Tips: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में किया जाएगा. जिन कैंडिडेट्स ने प्री परीक्षा पास कर ली है, वे अब मेन्स एग्जाम देंगे. एग्जाम 5 दिसंबर के दिन आयोजित होगा. मोटे तौर पर देखें तो परीक्षा में करीब दस दिन का समय बाकी है. ज्यादातर कैंडिडेट्स की तैयारी पूरी हो गई होगी और अब रिवीजन चल रहा होगा. ऐसे में अगर आपके दिमाग में भी ये सवाल आता है कि क्या करें जिससे इस समय का बेस्ट यूटिलाइजेशन हो और एग्जाम का स्ट्रेस भी न हो तो ये टिप्स ट्राय कर सकते हैं.


ऐसा होता है एग्जाम पैटर्न


एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा में इन चार सेक्शन से सवाल आते हैं. ये हैं जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड. पहले सेक्शन से 50 नंबर के 50 सवाल आते हैं. दूसरे से 40 नंबर के 40 सवाल. तीसरे सेक्शन से 50 नंबर के 50 सवाल और चौथे सेक्शन से 50 नंबर के 60 सवाल पूछे जाते हैं. पहले दो सेक्शन हल करने के लिए 35-35 मिनट का समय दिया जाता है. बाकी के दोनों सेक्शन के लिए 45-45 मिनट का समय दिया जाएगा.


ऐसे कर सकते हैं तैयारी



  • तैयारी का पहला चरण हैं कि अब बचे समय को यानी इन दस दिनों को टाइम टेबल के हिसाब से बांट लें.

  • किस दिन क्या पढ़ना है, किस विषय से पढ़ना है ये एकदम क्लियर होना चाहिए.

  • जो स्टडी प्लान बनाएं उसे केवल बनाएं ही नहीं इम्प्लीमेंट भी करें.

  • जिन एरिया में अभी तक समस्या है उन्हें अब छोड़ दें क्योंकि इस समय कुछ भी नया नहीं किया जा सकता.

  • जमकर मॉक टेस्ट दें और खूब प्रैक्टिस करें. इसमें खासतौर पर टाइममैनेजमेंट पर फोकस करें क्योंकि ज्यादातर कैंडिडेट्स समय कम होने की शिकायत करते हैं.

  • सेक्शन के हिसाब से भी मॉक टेस्ट दें और पूरे-पूरे भी. इससे आपको अपनी प्रिपरेशन ट्रैक करने का मौका मिलेगा.

  • पजल, कोडिंग-डिकोडिंग, पाई चार्ट डीआई, एरर करेक्शन जैसे सेक्शंस पर खास ध्यान दें.

  • बार ग्राफ, लीनियर पजल, डाटा सफीशियेंसी, लॉजिकल, लाइन ग्राफ डीआई, रेशियो एंड प्रपोर्शन जैसे विषयों पर भी जरूर फोकस करें.

  • मॉक टेस्ट केवल प्रैक्टिस के लिए न दें, उन्हें चेक भी करें. कहां गलती कर रहे हैं ये जरूर देखें और समय रहते उसे सुधार लें. 


यह भी पढ़ें: IIT कानपुर से लेकर DSSSB तक, यहां निकली हैं बंपर पद पर सरकारी नौकरियां 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI