SBI PO Mains Result 2022 To Release Soon: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी करेगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sbi.co.in. जिन कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी है, उन्हें बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है.
कब तक जारी होंगे नतीजे
डिटेल्ड नोटिफिकेशन में दी जानकारी के मुताबिक एसबीआई पीओ मेन परीक्षा के नतीजे फरवरी 2023 में रिलीज किए जाएंगे. इस बारे में अभी पक्की जानकारी नहीं है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है.
रिलीज होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sbi.co.in पर.
- यहां होमपेज पर Careers नाम के लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर SBI PO Mains नाम की विंडो दिखेगी. अब इस विंडो पर जाएं.
- यहां SBI PO Mains Result 2022 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर रिजल्ट नाम का सेक्शन दिया होगा.
- इस पेज पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड कर लें.
- अब यहां से नतीजे चेक करें और आगे के लिए इसकी एक हार्डकॉपी निकालकर रख लें. याद रखें ये लिंक तब उपलब्ध होंगे जब रिजल्ट जारी हो जाएगा.
- इस परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी 2023 के दिन किया गया था.
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1673 पद भरे जाएंगे.
- परीक्षा से या रिजल्ट से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें: मेडिकल ऑफिसर पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI