SBI Probationary Officer Pre Exam Training Call Letter 2020: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में पीओ के पदों पर भर्ती के आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के ट्रेनिंग के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार एसबीआई  पीओ प्री परीक्षा के लिए अप्लाई किये हैं. वे संबंधित कॉल लेटर को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.


रिपोर्ट के मुताबिक़ SBI PO 2020 प्री-एग्जाम ट्रेनिंग दिसंबर के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप SC / ST / धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवारों के लिए कुछ केंद्रों पर प्रीलिम्स परीक्षा प्रशिक्षण (PET) की व्यवस्था करता है. उपरोक्त श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार जो अपनी लागत पर इस तरह के प्रशिक्षण का लाभ उठाने की इच्छा रखते हैं, वे ऑन-लाइन आवेदन करते समय संबंधित कॉलम के खिलाफ उस प्रभाव को इंगित कर सकते हैं. कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थितियों के मद्देनजर, बैंक ने व्यवहार्यता के आधार पर, पीईटी को ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कर सकता है.




एसबीआई द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक़  SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 31 दिसंबर, 2020 और 2, 4 और 5 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी.


भारतीय स्टेस बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 रिक्त पदों को भरने के लिए SBI PO भर्ती 2020 परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसमें 810 रिक्तियां सामान्य के लिए, OBC के लिए 540, SC के लिए 300, EWS के लिए 200 और ST श्रेणी के लिए 150 पर निर्शारित किये गए हैं.


SBI PO Admit Card 2020: ऐसे करें डाउनलोड


नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. जो पेज खुलेगा उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ भरें. उसके बाद कैप्चा भरें और सबमिट करें. सबमिट करते ही  एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो जायेगा. इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें.


Recruitment of Probationary Officers in State Bank of India Advertisement No. CRPD/PO/2020-21/12 dated 14.11.2020 Pre Examination Training काल लेटर के लिए क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI