SBI PO Prelims Exam 2023 Preparation Tips: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए जल्द ही प्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा तारीख अभी साफ नहीं है पर ऐसा अनुमान है कि एग्जाम अगले महीने यानी नवंबर में किसी तारीख पर आयोजित किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम में बैठ रहे हैं, वे इस बचे समय का अगर कुछ इस तरह इस्तेमाल करेंगे तो एग्जाम क्रैक करने के चांस बढ़ जाएंगे. प्रिपरेशन टिप्स जानने से पहले जानते हैं एग्जाम पैटर्न.


दो चरण में होती है परीक्षा


एसबीआई पीओ पद के लिए परीक्षा का आयोजन दो चरण में होता है. पहले प्री परीक्षा आयोजित होती है और फिर इसे पास करने वाले मेन्स एग्जाम देते हैं. इस परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो पीओ प्री परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होती है और ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है. इसमें तीन सेक्शन होते हैं और हर से्कशन के लिए अलग-अलग टाइमिंग तय होती है. कुल 100 अंक के सवाल आते हैं.


किस विषय से कितने सवाल?


एसबीआई पीओ प्री परीक्षआ के तीन सेक्शन इस प्रकार हैं – इंग्लिश – इसमें 30 सवाल आते हैं और इसे हल करने के लिए 20 मिनट मिलते हैं. दूसरा सेक्शन है क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – इसमें 35 सवाल आते हैं और ये सेक्शन सॉल्व करने के लिए भी 20 मिनट मिलते हैं. तीसरा सेक्शन रीजनिंग एबिलिटी का है. इसमें 35 सवाल आते हैं और समय उतना ही मिलता है. कुल 100 सवाल एक घंटे में करने होते हैं.


ऐसे करें कम समय में तैयारी



  • परीक्षा पास करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट सबसे पहले सिलेबस को ठीक से समझ लें और उसके बाद ही आगे बढ़े.

  • अगले स्टेप में सही किताबें सेलेक्ट करें और एंड तक उन्हीं से स्टिक रहें.

  • बेसिक क्लियर करते चलें और कहीं अटकें तो डाउट वहीं का वहीं क्लियर कर लें वरना बाद के लिए तमाम सवाल इकट्ठे हो जाते हैं.

  • प्रैक्टिस ही एक तरीका है जिससे परीक्षा में सफलता पायी जा सकती है. खूब प्रैक्टिस करें और मॉक टेस्ट सॉल्व करते चलें.

  • जहां फंस रहे हों, या जो गलत कर रहे हों, उस सेक्शन के लिए अलग से समय निकालें और सभी डाउट क्लियर करें.

  • पिछले साल के प्रैक्टिस पेपर हल करें और उन्हें हल करने के बाद चेक भी करें कि कहां अटक रहे हैं और किस सेक्शन को सॉल्व करने में कितना समय लग रहा है. टाइम मैनेजमेंट सीखना जरूरी है.

  • रोज न्यूज पेपर पढ़ें और बैंक से रिलेटेड सभी खबरों को ध्यान से पढ़ते चलें. 


यह भी पढ़ें: यहां से करें एमए इन मैजिक कोर्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI