SBI PO Prelims Exam 2023 Last Minute Preparation Tips: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रोबेशनरी ऑफिसर प्री परीक्षा के आयोजन में थोड़ा ही वक्त बाकी है. इस एग्जाम के एडमिट कार्ड भी बैंक ने रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है, उनकी तैयारी इस समय अंतिम पड़ाव पर होगी. मोटे तौर पर देखें तो एग्जाम में अब केवल एक हफ्ते का समय बाकी है. इस बचे समय को ऐसे इस्तेमाल करें ताकि तनाव भी न हो और एग्जाम की प्रिपरेशन भी अच्छे से हो जाए. ये टिप्स जानने से पहले एग्जाम पैटर्न समझ लेते हैं.
ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
एसबीआई पीओ प्री परीक्षा का आयोजन 1, 4 और 6 नवंबर 2023 के दिन किया जाएगा. ये परीक्षा 2000 पीओ पद के लिए हो रही है. पहले प्री एग्जाम होगा फिर मेन्स और फिर इंटरव्यू. एक चरण पार करने वाला ही अगले चरण में जाएगा.
प्री एग्जाम – ये ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होगा जिसमें तीन सेक्शन होंगे. इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी. पहला सेक्शन 30 अंक का और बाकी के सेक्शन 35-35 अंक के होंगे. इन्हें हल करने के लिए 20 मिनट प्रति सेक्शन के हिसाब से कुल 1 घंटे का समय दिया जाएगा.
मेन एग्जाम – प्री पास करने वाले कैंडिडेट्स ही मेन्स एग्जाम देंगे. ये ऑनलाइन टेस्ट होगा जिसमें ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों तरह के सेक्शन होंगे. ऑब्जेक्टिव 200 अंक का और डिस्क्रिप्टिव 50 अंक का होगा.
तीसरा चरण – तीसरे और आखिरी चरण में साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू होगा.
ये टिप्स करें फॉलो
- ये समय केवल और केवल रिवीजन का है. इस वक्त जितना हो सके पुराने क्वैश्चन पेपर सॉल्व करें और जमकर प्रैक्टिस करें.
- इन्हें बिलकुल परीक्षा वाले माहौल में हल करें और जहां जो गलती हो रही हो उसे दूर करते चलें.
- टाइम मैनजमेंट पर पकड़ मजबूत करने का ये बिलकुल ठीक समय है. एकदम एग्जाम वाले माहौल में टाइमर लगाकर पेपर दें और समय के अंदर ही इसे पूरा करने की कोशिश करें.
- एग्जाम से एक दो दिन पहले ही रात में देर तक जागना या बाहर का खाना जैसे काम पूरी तरह बंद कर दें. नींद ठीक से लें और स्ट्रेस के बिना ही एग्जाम ज्वॉइन करें.
- पेपर देने के लिए जाने के एक दिन पहले ही तैयारी लगा लें. अपने कपड़े, साथ ले जाने वाला सामान, एडमिट कार्ड वगैरह सब रेडी कर लें. कितने बजे निकलेंगे, किस रूट से जाएंगे, कैसे जाएंगे सब पता कर लें फिर ही घर से निकलें.
- किसी से न अपनी तैयारी की तुलना करें और न ही ज्यादा चर्चा करें. इस बचे समय में बहुत कुछ खास नहीं किया जा सकता इसलिए तनाव न लें और कांफिडेंट होते हुए पेपर देने जाएं.
- निगेटिव मार्किंग है इसलिए ब्लाइंड गेस न करें. किसी सवाल पर अटकें तो बहुत समय न लगाएं. पहले जो आता है उसे पूरा कर लें. सभी सवाल एक ही वेटेज रखते हैं तो कहीं बहुत देर के लिए न रुकें और जो नहीं आता उसे छोड़कर आगे बढ़ जाएं.
यह भी पढ़ें: JEE और NEET की तैयारी के दौरान बिगड़ने न दें मेंटल हेल्थ, इन बातों का रखें ध्यान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI