SBI PO Mains 2021 Admit Card and new exam pattern released: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया {SBI–एसबीआई} ने एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एसबीआई पीओ भर्ती परीक्षा 2021 -21 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. जिन परीक्षार्थियों ने एसबीआई प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में सफल घोषित किये गए हैं अर्थात   एसबीआई पीओ मेन्स 2021 के लिए क्वालिफाई किये है वह अपने पीओ मेंस का एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जाकर 29 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं.


एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का रिजल्ट 18 जनवरी 2021 का जारी किया गया था. इसकी मुख्य परीक्षा 29 जनवरी 2021 को प्रस्तावित है. कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड नीचे दिए गए प्रोसीजर से डाउनलोड कर सकते हैं.




SBI PO Mains 2021 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड




  1. SBI Probationary Officer 2021 Mains Admit Card डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को बैन की ऑफिशियल वेबसाइट के करियर पेज co.in/web/careers को लॉग इन करें.

  2. इसके बाद करियर सेक्शन में फ्लैशिंग कर रहें SBI PO Mains 2021 Admit Card पर क्लिक करें.

  3. क्लिक करते ही एक लॉगिन पेज खुल जाएगा.

  4. इस पेज में उचित बॉक्स में अपना पंजीकरण संख्या / आवेदन संख्या, डीओबी, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  5. इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. इसका प्रिंट आउट ले लें.


 SBI Probationary Officer Mains 2021: Exam Pattern


एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा में 200 अंकों का ऑब्जेक्टिव टेस्ट और 50 अंकों का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा. ऑब्जेक्टिव टेस्ट के तुरंत बाद डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा. दोनों टेस्ट कंप्यूटर पर ही होगा. डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के लिए कैंडिडेट्स को कंप्यूटर पर ही अपने जवाब टाइप करने होंगे.


ऑब्जेक्टिव टेस्ट: ऑब्जेक्टिव टेस्ट की अवधि 3 घंटे होती है और इसमें कुल 200 अंकों के 4 सेक्शन होते हैं. हर सेक्शन के लिए अलग टाइमिंग होगी.


डिस्क्रिप्टिव टेस्ट: डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के लिए 30 मिनट का समय होगा. इसमें पत्र लेखन और निबंध  से संबंधित दो प्रश्न करने होंगे. इसके लिए कुल 50 मार्क्स तय किये गए है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI