SBI Probationary Officer Admit Card 2022: जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर देगी. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट sbi.co.in से डाउनलोड कर सकेंगे. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिसंबर माह के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने की उम्मीद है.  


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2022 17-20 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1673 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद को भरा जाना है. इन पद पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में आयोजित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.  


पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 100 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा आयोजित होगी. इसमें 200 नंबर के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा और 50 अंकों के लिए वर्णनात्मक परीक्षा आयोजित की जाएगी.  वस्तुनिष्ठ परीक्षा के समापन के तुरंत बाद वर्णनात्मक परीक्षा आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर अपने वर्णनात्मक परीक्षण उत्तर टाइप करने होंगे. वहीं, तीसरा और आखिरी चरण साइकोमेट्रिक टेस्ट होगा. इसमें उम्मीदवार का साक्षात्कार और समूह अभ्यास शामिल हैं. भर्ती परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक साइट sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर प्रोबेशनरी ऑफिसर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकाल लें


यह भी पढ़ें-


​​Police Jobs 2022: पुलिस में नौकरी करने की है इच्छा तो इस खबर को जरूर पढ़ें, इस राज्य में होने जा रही हजारों पद पर भर्तियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI