SBI Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपरेंटिस के पद पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं. रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अपरेंटिस परीक्षा 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी वहीं ट्रेनिंग एक वर्ष की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. प्रशिक्षुओं को हर महीने 15 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में विभिन्न राज्यों /केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कुल 6100 अपरेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी.


SBI अपरेंटिस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के ये हैं स्टेप्स



  • करियर पेज sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाएं.

  • होमपेज पर, "डाउनलोड एग्जाम कॉल लेटर” अंडर “इंगेजमेंट ऑफ अप्रेंटिस अंडर द अप्रेंटिसेस एक्ट 1961” क्लिक करें.

  • अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट कर दें.

  • एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लेकर रख लें.


SBI Recruitment 2021: सेलेक्शन प्रोसेस
SBI ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा के बाद मेडिकल परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. 


नोट- एसबीआई में अप्रेंटिस के पदों के लिए होने वाली परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर www.sbi.co.in विजिट करें. 
 
 ये भी पढ़ें


Covid -19: ग्रामीण क्षेत्रों में 8% बच्चे ही कर पा रहे हैं ऑनलाइन पढ़ाई, बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूलों से हुआ पलायन- सर्वे


JEE Main Session 4 Answer Key: JEE Main सेशन 4 की आंसर-की जारी, जानें कैसे उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI