SBI registration 2018: द स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नई नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नोटिफिकेशन स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की पोस्ट के लिए हैं. इस नौकरी के लिए एप्लिकेशन अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in. पर जाना होगा.


SBI की इन जॉब्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल है. रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को उम्र, एजुकेशन और काम के अनुभव के सर्टिफिकेट की जरूरत होगी.


कुल वैकेंसी : 110


पद :


-स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव (MMGS-III): 35


-डिप्टी जनरल मैनेजर (Law) TEGS-VI (contractual): 1


-डिप्टी जनरल मैनेजर (Law) TEGS-VI (regular): 1


-डिप्टी मैनेजर (Law) MMGS-II: 82


योग्यता :


स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव: कैंडिडेट्स ने फाइनेंस में CA/ICWA/ACS/MBA किया होना चाहिए. या फिर कैंडिडेट्स के पास फाइनेंस में 2 साल का PG डिप्लोमा होना चाहिए. अगर आपने पार्ट टाइम कोर्स किया है तो वह मान्य नहीं होगा.


डिप्टी जनरल मैनेजर: कैंडिडेट्स के पास लॉ में 3 या फिर 5 साल की डिग्री होनी चाहिए.


डिप्टी मैनेजर (Law): कैंडिडेट्स के पास लॉ में 3 या फिर 5 साल की डिग्री होनी चाहिए.


आयु सीमा :


स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव: कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 30 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 सोल होनी चाहिए.


डिप्टी जनरल मैनेजर : कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 42 साल और ज्यादा से ज्यादा 52 साल होनी चाहिए.


डिप्टी मैनेजर (Law): कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 25 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल होनी चाहिए.


सिलेक्शन प्रोसेस: सभी सिलेक्शन रिटन एग्जाम के आधार पर होंगे.


पे स्केल


स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव: सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सलाना 18 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा.


डिप्टी जनरल मैनेजर (contractual): सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सलाना 18 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा.


डिप्टी जनरल मैनेजर (regular): सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सलाना 47 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा.


डिप्टी मैनेजर (Law) : सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सलाना 15.10 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI