नौकरी: देश की सबसे बड़ी बैंक 'स्टेट बैंक ऑफ इंडिया' ने स्पेशिलस्ट कैडर ऑफिसर के अनेक पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 9 जनवरी से हो गई है और यह 31 जनवरी तक चलेगा. इसके लिए बैंक ने 9 जनवरी को ही नॉटिफिकेशन निकाला था. आवेदन सिर्फ भारत के नागरिक कर सकते हैं. इसके लिए इंटेरेस्टेड कैंडिडेट को sbi.co.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. इस नौकरी में 52 लाख रुपए तक की सैलरी मिलेगी.
वैकेंसी में स्पेशिलस्ट ऑफिसर के कुल 31 पदों पर नियुक्ति होनी है. इस नौकरी के लिए कैंडिडेट का चयन आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट करने के बाद साक्षात्कार के बाद किया जाएगा. होने वाली बहाली में कुछ पद डीजीएम और उच्च स्तरीय होंगे. इन पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट सैलरी के लिए नेगोसिएशन भी कर सकेंगे. बैंक अप्लाई के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों से 600 रुपए लेगी और आरक्षित उम्मीदवारों से 100 रुपए की फीस ली जाएगी. पैमेंट सिर्फ ऑनलाइन मोड से किए जा सकेंगे.
कितनी मिलेगी सैलरी-
इन पदों पर बहाल होने वाले कैंडिडेट को 15 लाख से लेकर 52 लाख रुपए तक की सैलरी दी जाएगी. चयनित होने वाले कैंडिडेट को डीए, एचआरए, सीसीए, पीएफ आदि अलग से दिए जाएंगे.
याद रखने योग्य तारीख-
आवेदन की शुरुआत- 9 जनवरी से
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 30 जनवरी
ये दस्तावेज करने होंगे अपलोड-
आवेदन करने के दौरान कैंडिडेट को कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. इसमें ब्रीफ सीवी, आईडी प्रूफ, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, मार्क शीट्स, फोटोग्राफ और सिग्नेचर आदि अपलोड करने होंगे.
मेरिट लिस्ट-
जितने भी कैंडिडेट इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं उन्हें शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. इसके बाद सिर्फ इंटरव्यू में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स का मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा. अगर किसी स्थिति में दो उम्मीदवारों का अंक समान हो जाता है तो उम्र के हिसाब से एक कैंडिडेट का चयन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
प्राइवेट बिल: इस बिल के पास होने पर कर्मचारियों को मिलता बॉस के फोन को डिसकनेक्ट करने का अधिकार
लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को झटका, दो सांसदों ने छोड़ी पार्टी, BJP का दामन थामा
देखें वीडियो-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI