SBI SO Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के 489 पदों पर आवेदन आरंभ कर दिए हैं. ये आवेदन आज यानी 22 दिसंबर 2020 से आरंभ हुए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 11 जनवरी 2021 तय की गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हों वे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – sbi.co.in/careers.
जहां तक एसबीआई एससीओ रिक्रूटमेंट परीक्षा की बात है तो अभी इस बारे में कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता पर संभवतः परीक्षा 01 फरवरी 2021 को आयोजित होगी जिसके कॉल लेटर्स 22 जनवरी 2021 के बाद से रिलीज होने की संभावना जतायी जा रही है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत फायर इंजीनियर, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, सिक्योरिटी एनालिस्ट, आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट आदि पदों को भरा जाएगा.
अन्य जरूरी जानकारियां –
एसबीआई के इन पदों के विषय में विस्तार से जानने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. संक्षिप्त में जानकारी हम यहां दे रहें हैं.
- एक कैंडिडेट केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकता है.
- किसी भी कैंडिडेट का आवेदन तभी पूर्ण माना जाएगा जब वह फीस जमा कर देता है.
- कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि आवेदन करने के पहले वे एलिजबिलिटी क्राइटेरिया ठीक से देख लें.
- एप्लीकेशन के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूर लगाएं.
- ऑनलाइन एडमिशन टेस्ट पूरी तरह प्रोविजनल है. आगे की प्रक्रिया के दौरान अगर कैंडिडेट के डॉक्यूमेंट्स में कोई कमी पायी जाती है तो उसका कैंडिडेचर वहीं कैंसिल कर दिया जाएगा.
- साक्षात्कार के समय भी अगर कैंडिडेट के डॉक्यूमेंट्स में कहीं गड़बड़ी पायी गई तो उसका एप्लीकेशन रद्द कर दिया जाएगा.
- कैंडिडेट्स ताजा अपडेट के लिए लगातार बैंक की वेबसाइट देखते रहें. परीक्षा के कॉल लेटर की जहां तक बात है तो वे भी कैंडिडेट को ईमेल के माध्यम से ही भेजे जाएंगे.
- एप्लीकेशन की हार्डकॉपी एसबीआई ऑफिस नहीं भेजनी है.
- विस्तार से जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट देख सकते हैं.
MP बोर्ड एग्जाम्स 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म
All India Bar Exam 2021: इस तारीख को होगी परीक्षा, यहां जानें अन्य अहम जानकारियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI