CBSE Compartment Exam 2020: ताजा जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 कैंसिल करने की मांग रखने वाले स्टूडेंट्स के एक समूह की याचिका खारिज कर दी है. दरअसल सीबीएसई बोर्ड सितंबर के महीने में दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं हुई है पर सितंबर के महीने में एग्जाम होगा यह साफ हो गया है.
बोर्ड के इस फैसले का जमकर विरोध हो रहा है. स्टूडेंट्स का कहना है कि वर्तमान माहौल में परीक्षा कराना बिलकुल भी उचित नहीं. हालांकि बोर्ड पहले भी अपने इरादे साफ कर चुका है कि किसी भी सूरत में कंपार्टमेंट परीक्षाएं करायी जाएंगी. कई स्टेट बोर्ड्स ने अपने यहां कंपार्टमेंट परीक्षा न कराने की बात कही पर सेंट्रल बोर्ड शुरू से कह रहा है कि परीक्षाएं कैंसिल कराना कोई विकल्प नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका 809 स्टूडेंट्स के एक समूह द्वारा दायर की गई थी, जिसे आज कोर्ट ने कैंसिल कर दिया है. यह फैसला चीफ जस्टिस एसए बोबडे और बाकी जजेस ने मिलकर लिया. स्टूडेंट्स की मांग थी कि कंपार्टमेंट परीक्षा कैंसिल करके स्टूडेंट्स को ऐसे ही प्रमोट कर दिया जाए.
स्टूडेंट एसोसिएशन भी कर चुका है परीक्षा कैंसिल करने की मांग –
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन भी एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल को पत्र लिखकर सीबीएसई बोर्ड की इस साल की कंपार्टमेंट परीक्षा कैंसिल करने की मांग उठा चुका है. एआईएसए का कहना है कि वर्तमान माहौल में परीक्षा कराना ठीक नहीं. यही नहीं एआईएसए ने एजुकेशन मिनिस्टर के साथ ही बहुत से राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखकर परीक्षा कैंसिल करके ग्रेस मार्क्स देकर स्टूडेंट्स को पास करने का अनुरोध किया है. संगठन का कहना है कि इन हालातों में स्टूडेंट्स फिजिकली और मेंटली परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं हैं. करीब 2.2 लाख स्टूडेंट्स को इस साल कंपार्टमेंट परीक्षा देनी है.
Admission 2020: जामिया मिलिया में एडमिशन के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन
IAS Success Story: दो बार हुए असफल पर नहीं मानी हार, ऐसे बने फज़लुल हसीब UPSC टॉपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI