CBSE, JEE, NEET, ICSE Live Updates: 15 जुलाई तक आयेंगे CBSE और ICSE के रिजल्ट, JEE, और NEET पर जल्द फैसला संभव

CBSE की 1 जुलाई से होने वाली परीक्षा रदद्. 10वीं की परीक्षा पूरी तरह रदद्. 12वीं की परीक्षा स्थिति सुधरने पर आयोजित होगी. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 26 Jun 2020 08:09 PM
आज के फैसले में सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि अधिकतर परीक्षाएं संपन्न हो चुकी थी. जो एक या दो पेपर बचे हैं उन्हें कंडक्ट कराने में स्टूडेंट्‌स की सुरक्षा को खतरा है, इसलिए बेहतर यही होगा की परीक्षाएं फिलहाल कैंसिल कर दी जाएं. इस फैसले के साथ यह भी आशा जतायी जा रही है कि अब सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के नतीजें जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे. 10वीं के नतीजे 15 जुलाई और 12वीं के नतीजे जुलाई एंड तक आने की संभावना जतायी जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट और सीबीएसई के फैसले के मुताबिक अगर संभव हुआ और स्थितियां सामान्य हुईं तो क्लास 12 की बची परीक्षाएं आयोजित होंगी. हालांकि यह परीक्षाएं देना या न देना स्टूडेंट की अपनी मर्जी पर है, ये परिक्षाएं अनिवार्य नहीं हैं. ये सुविधा केवल 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए है. अगर दसवीं के स्टूडेंट्स की बात करें तो उनकी परीक्षाएं पूरी तरह कैंसिल कर दी गयी हैं. यानी अगर आगे माहौल ठीक भी हो जाता है तो 12वीं की परीक्षाएं आयोजित होंगी लेकिन 10वीं की नहीं. दसवीं के स्टूडेंट्स को इंटर्नल एसेसमेंट के अंकों के आधार पर पास किया जाएगा.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कराने के लिए छात्रों के अभिभावक अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए थे। 12वीं कक्षा के कुछ छात्रों के अभिभावकों ने COVID-19 महामारी के कारण देश में मौजूदा हालात को देखते हुए परीक्षाओं के आयोजन को छात्रों के लिए खतरा बताया और उच्चतम न्यायालय ने इस पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकर और सीबीएसई बोर्ड से जबाब माँगा था।
सीबीएसई 12वीं कक्षा के असेसमेंट स्कीम का रिजल्ट जारी होने बाद भी स्टूडेंट्स अपने अंक सुधारने के लिए ऑप्शनल एग्जाम दे सकते हैं. ऐसी स्थिति में एग्जाम में मिलने वाले अंक ही फाइनल माने जाएंगे.
असेसमेंट के तहत सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पंद्रह जुलाई तक जारी कर दिया जायेगा ताकि स्टूडेंट्स को अगली कक्षाओं में एडमिशन लेने के लिए या विदेश में हायर एजुकेशन के लिए होने वाले आवेदन में कोई दिक्कत न आये.
सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके अनुसार सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के जिन स्टूडेंट्स की परीक्षा हो गई है उनके रिजल्ट परीक्षा में मिले मार्क्स के आधार पर जारी किया जायेगा. जिन स्टूडेंट्स के तीन या तीन से अधिक पेपर हो गए हैं उनके रिजल्ट सबसे अधिक मार्क्स मिलने वाले तीन पेपरों के औसत मार्क्स के अनुसार बाकी पेपरों में मार्क्स दिए जायेंगें.
ICSE और CBSE ने एक से पंद्रह जुलाई के बीच होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. 10वीं का री-एग्जाम नहीं होगा जबकि सीबीएसई ने 12वीं के लिए परीक्षा का ऑप्शन रखा है. वहीं ICSE ने 12वीं की भी परीक्षा रद्द कर दी है.
ICSE और CBSE के मार्किंग फॉर्मूले में थोडा सा अंतर है. ICSE ने अदालत में कहा कि वह नोटिफिकेशन को एक सप्ताह के अन्दर जारी करेगा. जिसे अदालत ने स्वीकार कार लिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई से कहा था कि अलग अलग राज्य में स्थिति अलग अलग हो सकती है. ऐसे में क्या यह निर्णय केंद्र के अधिकारी लेंगे या इस पर फैसला राज्य करेगा? आप इस स्थिति से कैसे निबटेंगे?
अदालत की पीठ ने यह भी कहा कि सीबीएसई के नोटिफिकेशन में इंटरनल असेसमेंट और समयसीमा के बारे में भी स्थिति साफ़ होनी चाहिए तथा रिजल्ट कब जारी किए जायेंगें ? शैक्षणिक सत्र 2020-21 कब से शुरू होगा? केंद्र सरकार और सीबीएसई की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि इस संबंध में शुक्रवार तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा से संबंधित मामले की सुनवाई आज सुबह 10:30 बजे से शुरू हो गई है. इस नए नोटिफिकेशन में बोर्ड की इंटरनल असेसमेंट स्कीम, उसकी समयसीमा, रिजल्ट का समय, स्टूडेंट्स को दिए गए ऑप्शन की डिटेल दी गई है. इसके पहले 25 जून को सुवाई के दौरान सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वह कल नया नोटिफिकेशन और हलफनामा दाखिल करेगा.
ICSE ने अदालत में कहा कि वह 10वीं और 12वीं दोनों कक्षा के स्टूडेंट्स को बाद में परीक्षा देने का ऑप्शन दे सकते हैं. इसके साथ ही ICSE ने बताया कि स्टूडेंट्स को मार्क्स देने का उनका फॉर्मूला सीबीएसई से अलग होगा.
सीबीएसई ने 5 जुलाई को होने वाली CTET परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इस परीक्षा में 30 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होने वाले थे.
सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि इंटरनल असेसमेंट फॉर्मूले के तहत जिन स्टूडेंट्स के 3 से अधिक पेपर हो चुके हैं उन्हें बेस्ट 3 के औसत पर बाकी सब्जेक्ट में मार्क्स मिलेंगे और जिनके 3 पेपर हुए हैं उन्हें बेस्ट 2 की औसत पर मार्क्स दिए जायेंगें. 12th के स्टूडेंट्स को एग्जाम का ऑप्शन भी मिलेगा.
सोलिसोटिर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी कि केंद्र सरकार इंटरनल असेसमेंट को लेकर 26 जून तक उचित योजना लेकर आएगी. इंटरनल असेसमेंट में स्टूडेंट्स को पिछली 3 एग्जाम्स के आधार पर मूल्यांकन का ऑप्शन दिया जाएगा.
सोलिसोटिर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी कि केंद्र सरकार इंटरनल असेसमेंट को लेकर 26 जून तक उचित योजना लेकर आएगी. इंटरनल असेसमेंट में स्टूडेंट्स को पिछली 3 एग्जाम्स के आधार पर मूल्यांकन का ऑप्शन दिया जाएगा.
HRD मिनिस्टर ने ट्वीट कर जानकारी दी
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को #CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली #CTET परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियाँ अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी
सीबीएसई 12वीं के स्टूडेंट्स को दो ऑप्शन दिए गए हैं. या तो वे इंटरनल असेसमेंट के आधार पर मार्क्स पाएं या फिर बाद में परीक्षा में शामिल हों. परीक्षा तारीख स्थिति सामान्य होने पर जारी की जाएगी.
महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में 22 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित एक राज्य आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि राज्य लंबित एनएसई (भारतीय प्रमाणन) के संचालन की अनुमति नहीं दे सकता है राज्य में कोविड -19 स्थिति को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा) की परीक्षा 2 जुलाई से शुरू होनी थी।
CBSE ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि पिछले तीन परीक्षाओं के आधार पर दिए जायगें मार्क्स. इस समय सीबीएसई और आईसीएससी की परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सीबीएसई और आईसीएससी दोनों बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी कि वह 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर देंगे.
सीबीएसई ने CTET जुलाई 2020 परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है. ये परीक्षा 5 जुलाई को होने वाली थी.
सीबीएसई के रिजल्ट कब घोषित होंगे

बहुत संभावना है कि सीबीएसई बोर्ड 15 जुलाई तक दसवीं और बारहवीं के परिणाम घोषित कर दे. हालांकि इसके बाद भी 12वीं के स्टूडेंट्स के पास यह विकल्प रहेगा कि अगर वे अपने अंकों से सैटिस्फाई नहीं हैं तो बाद में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल हो जाएं.
CBSE बोर्ड ने कहा है की 12वीं के बचे हुए विषयों के अंक देने के लिए एक फार्मूला तैयार किया गया है, जिसमें पहले हुई तीन परीक्षाओं के आधार पर अंक दिया जा सकता है. 12वीं की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है. इसमें भी उसी तरीके से नंबर दिए जाएंगे. हालात सुधरने पर 12वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जो छात्र उसमें शामिल होना चाहेंगे, उन्हें इसका विकल्प दिया जाएगा.
सीबीएसई बोर्ड की एक जुलाई से पंद्रह जुलाई के बीच होने वाली 10वीं -12वीं की पेंडिंग परीक्षायें हुई रद्द. पिछली तीन स्कूल परीक्षाओं के आधार पर जारी किया जायेगा रिजल्ट. रिजल्ट जारी करने की तैयारी हुई शुरू. स्टूडेंट्स को जल्द ही मिलेगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं -12वीं की परीक्षा रिजल्ट
सीबीएसई ने 1 से 15 जुलाई तक होने वाली 10वीं, 12पीं परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है. यह जानकारी आज सरकार की ओर से सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को दी. सीबीएसई ने छात्रों को यह विकल्प भी दिया है कि वे कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा देने का विकल्प भी चुन सकते हैं. सीबीएसई की 10वीं की शेष परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और पुनः परीक्षा कराने का कोई प्रावधान नहीं है.
कक्षा 12 की पेंडिंग परीक्षाओं में 12 मुख्य विषय शामिल हैं - व्यावसायिक अध्ययन, भूगोल, हिंदी (कोर), हिंदी (वैकल्पिक), गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान (पुराना), कंप्यूटर विज्ञान (नया), सूचना अभ्यास (पुराना), सूचना अभ्यास (नया), सूचना प्रौद्योगिकी और जैव-प्रौद्योगिकी.
सीबीएसई परीक्षाओं की घोषणा का असर सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की एडमिशन प्रक्रिया के साथ-साथ जेईई मेन और एनईईटी 2020 सहित नेशनल एंट्रेंस एग्जाम पर भी पड़ रहा है.
कक्षा 12 के छात्रों का मूल्यांकन अंतिम तीन स्कूल परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन पर किया जाएगा. यदि वे सीबीएसई बोर्ड द्वारा दिए गए मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे अपने परफ़ॉर्मेंस में सुधार के लिए बाद में ली जाने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं -12वीं की पेंडिंग परीक्षायें रद्द कर दी गई है. अब इनके रिजल्ट का रास्ता साफ़ हो गया है . माना जा रहा है कि जो परीक्षाएं हो गई हैं उनका मूल्यांकन पूरा करवाने के बाद रिजल्ट जल्द ही जारी किया जायगा.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं -12वीं की पेंडिंग परीक्षायें रद्द कर दी गई है. अब इनके रिजल्ट का रास्ता साफ़ हो गया है. माना जा रहा है कि जो परीक्षाएं हो गई हैं उनका मूल्यांकन पूरा करवाने के बाद रिजल्ट जल्द ही जारी किया जायगा.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह JEE Main 2020 और नीट 2020 परीक्षाओं को लेकर एनटीए के आधिकारिक पोर्टल पर नजर बनाए रखें. बता दें कि जेईई मेन और नीट एग्जाम प्रवेश परीक्षाओं के लिए देशभर के 20 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सीबीएसई बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं को रद्द किए जाने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इन परीक्षाओं को स्थगित किया जा सकता है. जिसकी ओपचारिक घोषणा जल्द की जा सकती है.
बता दें CBSE बोर्ड की 10वीं की शेष बची परीक्षाएं जो रद्द हुई हैं वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आयोजित होना थी. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी और इस इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था. इसके बाद कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिस कारण उत्तर-पूर्वी दिल्ली के छात्रों की 10वीं की परीक्षांए शेष रह गईं थी, जिसे अब बोर्ड की तरफ से रद्द कर दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई बोर्ड और सरकार को निर्देश दिया कि वे परीक्षाओं को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी करें. जिसमें कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का विवरण स्पष्ट हो. साथी ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह भी कहा गया है कि 12वीं कक्षा के ऑप्शन को लेकर सारी स्थिति क्लीयर की जाए.
केंद्र ने न्यायालय से कहा है कि सीबीएसई की 10वीं की शेष परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और पुनः परीक्षा कराने का कोई प्रावधान नहीं है. सीबीएसई के 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का मूल्यांकन पिछली तीन परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. वहीं, ICSE बोर्ड ने न्यायालय को सूचित किया कि उसने भी 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और फिर परीक्षा कराने का कोई विकल्प नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के कथन का संज्ञान लिया और सीबीएसई को नई अधिसूचना जारी करके कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का विवरण स्पष्ट करने का निर्देश दिया है.
ICSE बोर्ड ने भी CBSE बोर्ड की तरह अपनी शेष बची 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है. ICSE ने SC से एग्जाम रद्द करने के लिए कहा था. ICSE बोर्ड ने ये भी कहा कि कोर्ट द्वारा CBSE बोर्ड को लेकर जो फैसला दिया जाएगा, वो उसे भी मंजूर होगा. ICSE बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई है. इसमें आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली का पालन होगा. लेकिन ICSE द्वारा बाद में परीक्षा देने का विकल्प नहीं रखा गया है. वहीं, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सीबीएसई ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान बताया कि सीबीएसई की एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होने वाली 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि कक्षा 12वीं के छात्रों को दो विकल्प प्रदान किए जाएंगे. उन्हें स्कूल में हुई पिछली तीन परीक्षाओं में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर दिए जाएंगे. साथ ही स्टूडेंट्स को कुछ महीने बाद होने वाली इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने का भी विकल्प दिया जाएगा. छात्र बाद में इंप्रूवमेंट एग्जाम में शामिल होकर अपने अंक को बेहतर कर सकेंगे.
सीबीएसई बोर्ड 12वीं और 10वीं की बची परीक्षाओं के लिए आयोजन की तिथियां 1 जुलाई से 15 जुलाई निर्धारित की गई थी. लेकिन सीबीएसई बोर्ड ने बचे हुए सब्‍जेक्‍ट्स की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.
कोरोनावायरस महामारी के चलते मार्च में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के कुछ पेपर बाकी रह गए थे. अब इस मामले पर अहम फैसला आया है.
सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स के पास बाद में परीक्षा देने का विकल्प होगा.
केंद्र ने न्यायालय से कहा है कि कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का पिछली परीक्षा के आधार पर मूल्यांकन करने के लिए योजना तैयार कर ली गई है.
केंद्र ने न्यायालय से कहा है कि स्थितियां अनुकूल होने पर सीबीएसई परीक्षा आयोजित करेगा. बता दें कि परीक्षा की तारीखों के जारी होने का छात्र और अभिभावक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि एक से 15 जुलाई तक होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है.
ICSE ने कहा कि वह भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रदद् कर देगा. असेसमेंट के आधार पर रिज़ल्ट घोषित होंगे. स्थितियां सुधरने पर 12वीं के छात्रों को परीक्षा का विकल्प दिया जाए या नहीं, इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा.
CBSE परीक्षा पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताया कि मार्किंग की नई व्यवस्था समेत बाकी बातों पर कल तक अधिसूचना जारी हो जाएगी. असेसमेंट के आधार पर 10वीं और 12वीं के नतीजे 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे.
केंद्र ने SC को बताया- CBSE की 1 जुलाई से होने वाली परीक्षा रदद्. 10वीं की परीक्षा पूरी तरह रदद्. 12वीं की परीक्षा स्थिति सुधरने पर आयोजित होगी. हालांकि, इसमें शामिल होना छात्रों के ऊपर. चाहें तो बाद में परीक्षा का विकल्प चुनें. नहीं तो पहले हुई परीक्षाओं के आधार पर अंक मिलेगा.
सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि 1 जुलाई से तय शेष पेपरों के लिए बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई. इस खबर से सीबीएसई के स्टूडेंट्स और पैरेंट्स जरूर राहत की साँस लिए होंगें .
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह वह 10वीं -12वीं की बची परीक्षाएं नहीं करवाएगा.
सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं -12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला. नहीं होंगी सीबीएसई की 01 जुलाई से 10वीं -12वीं की बची परीक्षाएं.
सीबीएसई की कक्षा 10वीं-12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. फैसला किसी भी समय आ सकता है.
सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट से पेंडिंग परीक्षा कराने को लेकर जो समय लिया था वह ख़त्म हो गया. सीबीएसई को यह फैसला लेना है कि 10वीं-12वीं की बाकी बची परीक्षा को 01 जुलाई से करवाई जाए या इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया जाए. इसके बाद अब आज 25 जून को कोर्ट इस फैसला देगी.
सीबीएसई की बाकी परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बस थोड़ी ही देर में आने वाला है. इस फैसले के बाद यह साफ़ हो जायेगा कि सीबीएसई और CISCE की पेंडिग परीक्षाएं स्थगित होगी या कैंसिल होगी.
CISCE ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि वह भी CBSE बोर्ड की पेंडिंग परीक्षा 2020 के बारे में कोर्ट जो फैसला करेगा वह भी उसी फैसले के आधार पर बची ICSE और ISC परीक्षा को कराने पर फैसला लेगा.
ऐसा माना जा रहा है कि, अगर सीबीएसई की बची परीक्षाओं को स्थगित करने या रद्द करने का फैसला लिया जाता है, तो NEET, JEE मेन और जेईई (एडवांस्ड) जैसे राष्ट्रीय स्तर के एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल भी चेंज हो सकता है.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने या रद्द करने पर फैसला आने के बाद, HRD मंत्री JEE मेन (अप्रैल) 2020 और NEET UG 2020 परीक्षा पर भी फैसला पर लिया जाएगा.
CBSE बोर्ड ने 10वीं -12वीं कक्षा की 29 मुख्य विषयों की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए एक जुलाई से 15 जुलाई की तारीख तय की है. जबकिICSE Board के कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 जुलाई से 12 जुलाई तक होनी है. सीबीएसई के इस फैसले के खि‍लाफ कुछ पैरेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी. मंगलवार को इस पर कोर्ट में सुनवाई हुई थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट आज इस फैसले पर अंतिम निर्णय देगा कि परीक्षा होगी या नहीं.
इस समय देश भर के लाखों स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर हैं. ये निगाहें सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं के अंतिम फैसले का इंतजार कर रहीं हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE और काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE (ICSE Board) की पेंडिंग परीक्षा तय तारीख पर होगी की नहीं. आज इस पर दोपहर बाद 2. 00 बजे तक सुप्रीम कोर्ट का आएगा अंतिम फैसला.
दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष कुमार सिसौदिया के अलावा, महाराष्ट्र और ओडिशा समेत कुछ राज्यों ने भी गृह मंत्रालय भारत सरकार से कोविड -19 की महामारी के बीच सीबीएसई की पेंडिंग परीक्षाओं को रद्द करने का अनुरोध किया है.
परीक्षा के इस ऊहापोह की स्थिति का लाभ कुछ जालसाज भी उठाना चाह रहें हैं. ऐसे में वे सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स से नंबर बढ़ाने के लिए पैसे मांग रहे हैं साथ ही अपना अकाउंट नंबर भी भेज रहे हैं. सीबीएसई ने पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को ऐसे जालसाजों से बचने के लिए आगाह किया है.
कोरोनावायरस महामारी के चलते विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों के लास्ट ईयर की वे परीक्षाएं भी कैसिल हो सकती हैं जो जुलाई माह में होने वाली थी. जबकि नया सत्र अक्टूबर माह से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने मंगलवार को स्कूल शिक्षा सचिव अनीता करवाल, सीबीएसई प्रमुख मनोज आहूजा और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी-NTA के महानिदेशक विनीत जोशी के साथ बैठक की. HRD मंत्री रमेश पोखरियाल इसके पहले गृह मंत्री से मिल चुके हैं और एक जुलाई से में होने वाले सीबीएसई की पेंडिंग परीक्षाओं के मुद्दे पर इस सप्ताह स्वास्थ्य मंत्री से बात भी की है.
सीबीएसई ने पेंडिंग परीक्षाओं के लिए जो शेड्यूल जारी किया है उसके अनुसार एग्जाम 01 जुलाई से होमसाइंस के साथ शुरू होंगे. सब्जेक्ट कोड 064 यानी होम साइंस सब्जेक्ट की परीक्षा 01 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से 01:30 बजे तक होगी.
यदि आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले में सीबीएसई की पेंडिंग परीक्षाओं को तय तारीख पर करवाने का फैसला आता है तो स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ परमिशन लेटर भी ले जाना होगा. दोनों के न होने पर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी
अगर सीबीएसई की पेंडिंग परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं या रद्द की जाती है तो इसका असर मेडिकल कोर्सेस में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा NEET और इंजीनियरिंग कोर्सेस के लिए एडमिशन टेस्ट JEE मेंस की तारीखों पर भी इसका असर पड़ेगा. जेईई मेंस एग्जाम 18 से 23 जुलाई के बीच और NEET नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होनी है.
ऐसा कहा जा रहा है कि यदि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं - 12वीं की बाकी बची परीक्षाएं रद्द करता है तो इंटरनल असेसमेंट के आधार पर स्टूडेंट्स को ग्रेड दिए जा सकते हैं. यह ग्रेडिंग सिस्टम पूरे देश में लागू होगा. ग्रेड देते समय स्टूडेंट्स के उन पेपरों को ध्यान में रखा जा सकता है जो पेपर हो चुके हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने 17 जून 2020 को पेरेंट्स की याचिका के आधार पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कहा था कि वह कक्षा 10वीं -12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को रद्द करने और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी करने के अनुरोध पर विचार करे. सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए सीबीएसई को 23 जून 2020 तक का समय दिया था. 23 जून को सीबीएसई ने कोर्ट में कहा था कि इस पर विचार किया जा रहा है बोर्ड बुधवार तक फैसला ले लेगा. जिस पर कोर्ट ने 25 जून की तारीख दे दी.
कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते कुछ पैरेंट्स के एक समूह ने 1 से 15 जुलाई तक होने वाली सीबीएसई की बाकी परीक्षाओं को रद्द करने तथा इंटरनल असेसमेंट के आधार पर स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है, ऐसी दशा में परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स को भेजने से खतरा हो सकता है.
लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं बीच में रोक दी गई थी. इन पेंडिंग परीक्षाओं को करवाने के लिए सीबीएसई ने परीक्षा शेड्यूल भी जारी कर चुका है. ये परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली हैं.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी. इसके बाद इसके बारे में फैसला आएगा. 23 जून को केंद्रीय बोर्ड ने शीर्ष अदालत को यह जानकारी दी थी कि पेंडिंग परीक्षाओं को लेकर फैसला बुधवार शाम तक ले लिया जाएगा. लेकिन बुधवार शाम तक सीबीएसई या सरकार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई. उम्मीद की जा रही कि इस बारे में सीबीएसई आज फैसला लेगा.

बैकग्राउंड

CBSE Board Exam Live Updates 2020: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं को लेकर आज तय समय पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी. सीबीएसई, आज बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाओं को करवाएगा या नहीं इस पर अपना फैसला बताएगा. इससे पहले सीबीएसई ने 23 जून को  शीर्ष अदालत को यह जानकारी दी थी कि फैसला बुधवार शाम तक ले लिया जाएगा.


 


पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई से यह कहा था कि वह कक्षा 10वीं -12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को न कराने और इंटरल असेस्मेंट के आधार पर रिजल्ट जारी करने पर विचार करे. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को 23 जून तक का समय दिया था. लेकिन 23 जून को सीबीएसई ने कहा कि वह मंगलवार तक इस बारे में फैसला ले लेगा. इस लिए यह उम्मीद की जा रही है कि अपने फैसले के बारे में सीबीएसई आज सुप्रीम कोर्ट को बतायेगा.


 


आपको याद दिला दें कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते सीबीएसई की 10वीं -12वीं  की परीक्षा बीच में ही रोक देनी पड़ी थी. उसके बाद कक्षा 10वीं -12वीं  की पेंडिंग परीक्षाओं को एक जुलाई से करवाने के लिए शेड्यूल जारी किया था.


 


JEE Mains, NEET, और CTET  परीक्षा  पर पद सकता है असर  


 


सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले से न केवल कक्षा 10वीं -12वीं  की पेंडिंग परीक्षाओं पर असर पड़ेगा बल्कि इस फैसले का असर JEE Mains, NEET, और CTET  परीक्षा  पर भी पड़ेगा. CTET  परीक्षा   की परीक्षा 5 जुलाई को होनी है. वहीँ JEE Mains की परीक्षाएं 18 से 23 जुलाई के बीच, जबकि नीट NEET 26 जुलाई को होनी है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.