Scholarship Programs 2021: इन 3 स्कॉलरशिप के लिए मई से जून 2021 तक कर सकते हैं अप्लाई, पढ़ें पूरी डिटेल
आर्थिक रूप से कमजोर परिस्थितियों का सामना करने वाले मेधावी स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप काफी महत्वपूर्ण होती है. यहां हम आपको भारत में तीन मेजर स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स के बारे में बता रहें जिनके लिए स्टूडेंट्स मई से जून 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं.
अच्छे स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स की लाइफ को बदल सकते हैं, खासकर आर्थिक रूप से कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स आत्मविश्वास का निर्माण कर सकते हैं, एक्सपोज़र बढ़ा सकते हैं, और कुछ कोर्सेस को पास करने के बाद जॉब इंडस्ट्री को लेकर बेहतर आइडिया दे सकते हैं.
भारत में इन तीन स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स में आप मई-जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
1- DXC प्रोग्रेसिंग माइंड्स स्कॉलरशिप 2021
DXC टेक्नोलॉजी सीएस/आईटी/ईई/ईसी स्ट्रीम में बीई/बीटेक प्रोग्राम के फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ये छात्रवृत्ति समाज के वंचित वर्गों से संबंधित मेधावी स्टूडेंट्स को सपोर्ट करती है.
एलिजिबिलिटी
ये स्कॉलरशिप केवल भारतीय नागरिकों के लिए है. स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर रहे स्टूडेंट्स को वर्तमान में एकेडेमिक ईयर 2021-22 में सीएस/आईटी/ईई/ईसी स्ट्रीम में बीई/बीटेक कार्यक्रम के फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट होना चाहिए.
पिछली क्लास में कम से कम 60% अंक मिलने चाहिए. परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 4 लाख (4,00,000) से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदक ध्यान रखें कि उन्हें पहले से 6,000 रुपये प्रति वर्ष या उससे अधिक की किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ न मिल रहा हो.
DXC/Buddy4Study कर्मचारियों के बच्चे इस कार्यक्रम के लिए एलिजिबल नहीं है.
प्राइज एंड रिवॉर्ड्स: कुल फीस का 50% या 40,000रुपये प्रति वर्ष (जो भी कम हो)
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15-06-2021, आवेदन मोड: केवल ऑनलाइन आवेदन. उम्मीदवार इस लिंक https://dxc.to/2QMW1ePसे अप्लाई कर सकते हैं.
2-IISER बेरहामपुर पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च फेलोशिप इन बायोलॉजिकल केमिस्ट्री और नैनोमेडिसिन 2021
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, बेरहामपुर (IISER बरहामपुर) ने पीएचडी डिग्री धारकों से IISER बरहामपुर पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च फेलोशिप इन बायोलॉजिकल केमिस्ट्री और नैनोमेडिसिन 2021 के लिए आवेदन मांगे हैं.
एलिजिबिलिटी
ये फेलोशिप 35 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवारों के लिए है, जो एक रेलिवेंट डिसिप्लिन में (जैविक या रासायनिक विज्ञान या संबंधित) पीएचडी डिग्री होल्डर हैं और लगातार अच्छे एकेडेमिक रिकॉर्ड के साथ ही थीसिस भी जमा कर चुके हैं और डिग्री का इंतजार कर रहे हैं. ये पोजिशन स्पेसिफिक रिसर्च एरिया जैसे जैविक विज्ञान और रसायन विज्ञान में पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने के बाद 0-5 साल के अनुभव वाले उम्मीदवारों के लिए खुली है.
प्राइज एंड रिवार्ड्स- 54,000 प्रति माह तक और HRA
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 23-05-2021
आवेदन मोड- केवल ऑनलाइन आवेदन
इल लिंक से कर सकते हैं आवेदन https://www.iiserbpr.ac.in/vacancies/PDRF_Advertisement_Chemical%20Sciences_20042021.pdf
3- IIT इंदौर डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग जूनियर रिसर्च फेलोशिप 2021
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंदौर ने आईआईटी इंदौर डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग जूनियर रिसर्च फेलोशिप 2021 के लिए स्नातक / मास्टर डिग्री धारकों से आवेदन मांगे हैं.
एलिजिबिलिटी
ये फेलोशिप उन उम्मीदवारों के लिए है, जिनके पास वैलिट नेट/गेट स्कोर के साथ कंप्यूटर साइंस/मैथ्स में मास्टर डिग्री या वैलिट गेट स्कोर के साथ कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री है.
इसके साथ, उन्हें थियोरिटिक्ल कंप्यूटर साइंस, ग्राफ थियोरी और रैखिक बीजगणित की बेसिक नॉलिज होनी चाहिए.
प्राइज एंड रिवार्ड्स- 31,000 प्रति माह + HRA
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20-05-2021
आवेदन मोड- केवल ईमेल के माध्यम से
इस लिंक से कर सकते हैं अप्लाई https://www.iiti.ac.in/public/storage/recruitments/April2021/1bNXGSmCOyO6Gylfdveu.pdf
ये भी पढ़ें
BEL Recruitment 2021: ट्रेनी इंजीनियर के 30 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करे अप्लाई
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं कक्षा के छात्रों को दिया गया मास प्रमोशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI