Scholarships 2023: पीजी स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप पाने का बढ़िया मौका, मिलेगी 6 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद
पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप पाने का बढ़िया मौका आया है. अगर ये योग्यताएं पूरी करते हों तो इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. डिटेल नीचे शेयर किए गए हैं.
Reliance Foundation Scholarship 2023: पीजी के स्टूडेंट हैं और कुछ पात्रताएं पूरी करते हैं तो रिलायंस फाउंडेशन की इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये खासतौर पर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में इनरोल कैंडिडेट्स के लिए है. इसके तहत सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 6 लाख रुपये तक की मदद मिलेगी. ये स्कॉलरशिप केवल रेग्यूलर फुल टाइम कोर्स के लिए हैं. डिस्टेंस या कॉरोस्पोंडेंस कोर्स आदि के स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर सकते.
क्या है लास्ट डेट
रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2023 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. अप्लाई करने और इसके बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए रिलायंस फाउंडेशन की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है - scholarships.reliancefoundation.org.
क्या है योग्यता
- आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने इनमें से किसी भी ब्रांच में पीजी डिग्री प्रोग्राम के पहले साल में एडमिशन लिया हो.
- ये ब्रांच हैं कंप्यूटर साइंस, एआई, मैथ्स एंड कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, रिन्युअबल एंड न्यू एनर्जी, मैटीरियल साइंसेंस एंड इंजीनियरिंग और लाइफ साइंसेस.
- कैंडिडेट के गेट परीक्षा में कम से कम 550 से लेकर 1000 तक अंक आए हों.
- अगर गेट परीक्षा नहीं दी है तो यूजी में 7.5 सीजीपीए से ज्यादा होने चाहिए.
- स्टूडेंट का इंडियन होना जरूरी है.
मिलेगी इतनी राशि
इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत स्टूडेंट्स को 6 लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी. इस प्रोग्राम के तहत देशभर से 100 स्टूडेंट चुने जाएंगे. आवेदन करते समय सभी कैंडिडेट्स को एक एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा. जैसे ही रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा होगा, कैंडिडेट के पास एक ईमेल आएगा जो बताएगा उसका पेपर कब और कहां होना है. परीक्षा पास करने के बाद ही स्कॉलरशिप मिलेगी. कैंडिडेट्स को उनके स्कोर के बारे में नहीं बताया जाएगा और ये सीधे रिलायंस फाउंडेशन भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कस्टम विभाग में नौकरी पाने का शानदार मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI