Scholarships 2023: स्कूल से लेकर कॉलेज तक के छात्र पा सकते हैं ये स्कॉलरशिप, पढ़ें डिटेल और तुरंत कर दें अप्लाई
Financial Help For Students: पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक मदद चाहिए तो इन स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. किसके तहत कितनी राशि मिलेगी और लास्ट डेट क्या है? जानते हैं.
Scholarships 2023 Registration: पढ़ाई पूरी करने के लिए अगर पैसों की जरूरत पड़ रही है तो इन स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हर किसी के लिए आवेदन के तरीक से लेकर, पात्रता, राशि और लास्ट डेट तक सब अलग है. इनके बारे में डिटेल जानकारी पाने के लिए आपको संबंधित संस्थान की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा. शॉर्ट में जानकारी हम यहां दे रहे हैं. आज हम बात करेंगे जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम 2023-24, सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 और एलआईसी एचएफएल स्कॉलरशिप के बारे में.
एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलपशिप
एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलपशिप 2023 एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड द्वारा दी जाती है जो समाज के वंचित वर्ग के छात्रों के लिए है. इसके लिए क्लास 11-12, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुशन के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. 11वीं और 12वीं में दो साल तक हर साल 15 हजार रुपये दिए जाते हैं. ग्रेजुएशन में तीन साल तक हर साल 25 हजार रुपये मिलेंगे और पीजी कोर्स के लिए हर साल दो साल तक 30 हजार रुपये की राशि मिलेगी. आवेदन करने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2023 है.
पात्रता क्या है
इसके लिए कैंडिडेट के पिछली क्लास में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी हैं. साथ ही उनके फैमिली इनकम 3.6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. क्राइसेस फेस कर रहे बच्चे भी अप्लाई कर सकते हैं. लड़कियों को प्राथमिकता मिलेगी. डिटेल्स के लिए lichousing.com पर जाएं.
सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम
ये स्कॉलरशिप सेंसोडाइन के मेकर्स, इंडियन डेंटल एसोसिएशन और बडी फॉर स्टडी ने मिलकर लॉन्च की है. इसके तहत डेंटल कोर्स के पहले साल के स्टूडेंट्स को ये स्कॉलरशिप दी जाएगी. ये सरकारी या प्राइवेट किसी भी कॉलेज के हो सकते हैं. इसके लिए एप्लीकेंट की एनुअल इनकम 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. उसके हायर सेकेंडरी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए और कैंडिडेट बीडीएस के पहले साल में होना चाहिए.
मिलेगी इतनी राशि
इस स्कॉलरशिप के तहत हर साल और चार सालों तक कैंडिडेट को 1 लाख 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. लेकिन कैंडिडेट को हर साल कम से कम 60 प्रतिशत अंक मेंटेन करने होंगे. लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2023 है.
जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम
जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप है. इसके तहत सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस कर रहे पहले साल के छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है. राशि की बात करें तो 4.5 साल तक हर साल 1 लाख रुपये की राशि इन छात्रों को मिलती है.
क्या है लास्ट डेट
आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 10 अक्टूबर 2023 है. आवेदन के लिए कैंडिडेट के 12वीं बोर्ड में 60 परसेंट से कम मार्क्स नहीं होने चाहिए. एप्लीकेंट की फैमिली इनकम साल के 6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. डिटेल्स के लिए gsk.com पर जाएं.
यह भी पढ़ें: पढ़ाई के चक्कर में देर रात तक जागने वाले जरूर पढ़ें ये खबर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI