Scholarships Of India 2023: पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं और पैसों की समस्या आ रही है तो कुछ स्कॉलरशिप हैं जिनकी मदद ली जा सकती है. ये स्कॉलरशिप अलग-अलग संस्थानों द्वारा दी जा रही है और अलग-अलग ग्रुप के स्टूडेंट्स के लिए है. किसी की लास्ट डेट पास है तो किसी का लास्ट डेट आने में अभी वक्त है. यहां हम इनके डिटेल साझा कर रहे हैं, जिससे आप जान सकते हैं कि आप किस छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं और आवेदन कर सकते हैं.
एसबीआईएफ आशा स्कॉलरशिप 2023
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस स्कॉलरशिप का फायदा स्कूल के बच्चे उठा सकते हैं. एसबीआईएफ आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर स्कूल स्टूडेंट्स 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2023 है. ये स्कॉलरशिप क्लास 6 से 12 के स्टूडेंट्स के लिए है और इसके तहत दस हजार रुपये की राशि एक साल के लिए मिलेगी.
पात्रता क्या है
इसे पाने के लिए क्लास 6 से 12 तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. पिछली क्लास में कम से कम 75 परसेंट मार्क्स होने चाहिए. कैंडिडेट की फैमिली की एनुअल इनकम तीन लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इन्फोसेप्ट्स इनोवेट फॉर इम्पैक्ट स्कॉलरशिप 2023-24
ये स्कॉलरशिप इंफोसेप्ट्स फाउंडेशन द्वारा दी जा रही है. इन्फोसेप्ट्स इनोवेट फॉर इम्पैक्ट स्कॉलरशिप 2023-24 का फायदा बीई और बीटेक यानी इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स उठा सकते हैं. आवेदन के लिए कैंडिडेट ने 10वीं और 12वीं में कम से कम 60 परसेंट मार्क्स पाए हों, ये जरूरी है. उसकी फैमिली इनकम सालाना 6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इस स्कॉलरशिप के तहत अधिकतम 50 हजार रुपये तक की राशि तीन साल तक के लिए दी जाएगी. लास्ट डेट 20 नवंबर 2023 है, फटाफट अप्लाई कर दें.
निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24
ये स्कॉलरशिप निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से दी रही है. इसमें उन स्टूडेंट्स को मदद दी जाएगी जो फोटोग्राफी से रिलेटेड कोर्स करना चाहते हैं. तीन महीने या उससे ज्यादा के फोटोग्राफी कोर्स में इनरोल स्टूडेंट्स जिन्होंने 12वीं पास कर ली है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट की एनुअल फैमिली इनकम 6 लाख से कम होनी चाहिए. इसकी लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है और एक लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है.
यह भी पढ़ें: 1 लाख 36 हजार रुपये महीने की सैलरी चाहिए तो इस नौकरी के लिए करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI