स्कूल बस का रंग पीला होने की क्या है वजह? इस खबर में पढ़िए रोचक जानकारी
School Bus: पीला रंग ऐसा रंग होता है जिसे बहुत दूर से भी हम आसानी से देख सकते हैं. ये रंग हमें अन्य रंगों की जगह जल्दी दिखाई देता है. इसलिए स्कूल बस (School Bus) का रंग भी पीला रखा जाता है.
School Bus Colour: आपने ध्यान दिया होगा कि हर स्कूल बस (School Bus) पर स्कूल का नाम लिखा होता है और ये बसें पीले (Yellow) रंग की होती हैं. अगर आप ट्रैफिक लाइट को देखें तो इसमें भी अलग-अलग रंगों की लाइट लगाई गई हैं जिसकी मदद से ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाता है. उसी प्रकार, स्कूल बस को भी एक अलग रंग दिया गया है और वो रंग है पीला (Yellow).
क्या आपने कभी ये सोचा है कि ज्यादातर स्कूल बस पीले रंग की ही क्यों होती हैं? आइये आज की इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे क्या वजह है.
कोई और रंग क्यों नही?
श्वेत प्रकाश के विभिन्न रंग घटकों के बीच लाल रंग में अधिकतम तरंग दैर्ध्य (Wavelength लगभग 650 nm) होती है. इसलिए ये आसानी से बिखरती (Scattered) नहीं हैं और दूर तक स्पष्ट रूप से दिखाई देती है. लाल रंग आमतौर पर सावधानी के साथ जुड़ा हुआ है, इसलिए यह स्कूल बस को पेंट करने का अच्छा विकल्प नहीं होगा. अब सवाल यह उठता है कि फिर स्कूल बसों को लाल पेंट करने के बजाय पीले रंग का पेंट क्यों किया जाता है?
पीला रंग ही क्यों?
दरअसल, पीला रंग (Yellow Colour) एक ऐसा है जिसे बहुत दूर से भी हम आसानी से देख सकते है,पीला रंग हर मौसम में अलग दिखता है. बारिश, ओस और कोहरा के मौसम में भी हम इस रंग को आसानी से देख सकते हैं. इतना ही नहीं यदि बहुत सारे रंगों को एक साथ देखा जाए तो पीला रंग सबसे पहले हमारा ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है.
स्कूल बस को पीला पेंट करने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है. वैज्ञानिकों के अनुसार, पीले रंग का Lateral Peripheral Vision लाल रंग की तुलना में 1.24 गुना अधिक है, जिसका अर्थ है कि बाकी रंगों की तुलना में पीले रंग में 1.24 गुना ज्यादा आकर्षण होता है और किसी भी अन्य रंग की तुलना में यह आंखों को जल्दी दिखाई देता है. भले ही आप सीधा इसे ना देख रहे हो, लेकिन तब भी आपकी आंखों तक इस पीले रंग की झलक पहुंच जाती है. इसलिए स्कूल बस को पीले रंग से पेंट किया जाता है ताकि हाईवे पर चलते समय एक्सीडेंट की संभावना ना के बराबर हो और बच्चे सेफ्टी से अपने घर पहुंच सके.
यह भी जानें
बता दें, सबसे पहले अमेरिका (America) में सन 1930 में इस बात की पुष्टि हुई थी कि अन्य रंगों की तुलना में पीले रंग में ज्यादा आकर्षण होता है. यहां तक कि कुछ सांकेतिक बोर्ड को भी पीले रंग से इसलिए ही पेंट किया जाता है.
उच्च न्यायालय ने 2012 में स्कूलों में बदलाव के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की थी, जो इस प्रकार हैं:
- स्कूल बस पर स्कूल का नाम लिखा हुआ होना चाहिए.
- स्कूल बस पर प्रधानाचार्य का मोबाइल नंबर अंकित होना चाहिए.
- स्कूल बसों में प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए.
- स्कूल बसों में गति का निर्धारण करने के लिए स्पीड गवर्नर होना चाहिए.
- स्कूल बस ड्राइवर का वेरिफिकेशन होना चाहिए.
तो अब आपको स्कूल बस से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के साथ ही यह भी पता चल गया होगा कि ज्यादातर स्कूल बसों का रंग पीला क्यों होता है.
Bank Jobs 2022: बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका, इन बैंकों में निकली 450 से ज्यादा पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI