पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी से उत्तर प्रदेश सहित कई राज्य सर्दी का सितम झेल रहे हैं. बढ़ती ठंड को देखते हुए शासन-प्रशासन ने तमाम गाइडलाइन्स जारी की हैं. कहीं ठंड से बचने के लिए रैन बसेरे तो कहीं अलाव जलाए जा रहे हैं. वहीं, ठंड के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं. कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद यूपी के कई शहरों में सरकारी से लेकर प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया गया है.


यूपी में सर्दी के चलते अधिकतर स्कूलों में विंटर वेकेशन है तो कहीं ठंड को देखते हुए प्रशासन के निर्देश के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया है.  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्लास 12 तक सभी स्कूलों को सात जनवरी तक बंद कर दिया गया है. इसके अलावा हाथरस में नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. मैनपुरी जनपद में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. कौशाम्बी में 8वीं क्लास तक के स्कूल 7 जनवरी, चंदौली में 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी, वाराणसी में 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल 05 जनवरी, प्रयागराज में 08 वीं क्लास तक के लिए 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. इसके इन जिलों के अलावा अन्य जिलों में भी स्कूल को बंद हैं. अगर ठंड बढ़ती है तो अवकाश की तारीखों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.


इन राज्यों में भी हुई छुट्टियां
दिल्ली में 12 जनवरी 2023 तक शहर के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. पंजाब में 03 से 13 जनवरी 2023 तक छुट्टियां हैं. मध्य और दक्षिणी पंजाब में 06 जनवरी 2023 तक अवकाश रहेगा. वहीं, राजस्थान की बात करें तो 05 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.


यह भी पढ़ें-


​​Jobs 2022: यहां निकली जूनियर असिस्टेंट सहित कई पद पर भर्तियां, इस दिन तक करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI