​School Closed Due to Heavy Rainfall: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते कई दिन से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसके कारण सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश (Rain) के चलते बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं व न ही नौकरी पेशा वाले व्यक्ति अपने दफ्तर और बिजनेस करने वाले लोग अपनी दुकानों तक समय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.  


भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलजमाव भी हो गया है. जिसके बाद यूपी (UP) के शहरों के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद (Aligarh) में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह (DM Indra Vikram Singh) ने आगामी दो दिन 23 और 24 सितम्बर को क्लास 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेशों का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा है.


लखनऊ में 25 सितम्बर तक भारी बारिश का अंदेशा
वहीं, यूपी की राजधानी में लखनऊ में भी कई दिन से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में 22 सितंबर से 25 सितंबर तक भारी बारिश देखने को मिलेगी. उधर, मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए कई जिलों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.


एमपी में भी भारी बारिश
मध्य प्रदेश के भोपाल और उसके निकटवर्ती इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. जिसके चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने आज स्कूलों को बंद रखा है. चाहे यूपी हो या एमपी भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों की आगामी 1 से 2 दिन की छुट्टी की घोषणा हो सकती है.


PM YASASVI Admit Card 2022:पीएम यशस्वी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें डिटेल्स


​​AIIMS Recruitment 2022: एम्स गुवाहाटी में निकली कई पद पर वैकेंसी, 02 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI