सर्दी की मार पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ पूरा उत्तर भारत झेल रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में ठंड के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. कई जगह तो सर्दी और कोहरे की वजह से लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ी है. सर्दी की वजह से कई जगह तो स्कूल काफी लंबे समय से खुले ही नहीं है. आगे आने वाले दिनों में भी ठंड का असर बना रहेगा. जिसके चलते यूपी के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ाने के आदेश दे दिए गए हैं.


शीतलहर को देखते हुए तमाम जगह स्कूल बंद किए जा रहे हैं. बढ़ती ठंड को देखते हुए हाथरस जिला अधिकारी अर्चना वर्मा के आदेश पर बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने नर्सरी से लेकर क्लास 8 तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. निर्देश के अनुसार हाथरस में 19 व 20 जनवरी को सभी बोर्डों के नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा अलीगढ़ में भी अत्यधिक ठंड, शीतलहर और भीषण गलन को देखते हुए जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने नर्सरी से क्लास 8 तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.


वहीं, आगरा में भी 8 वीं तक के स्कूलों का बंद रखने के निर्देश जिलाधिकारी ने बीएसए को दिए थे. इनके अलावा प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी स्कूलों में ठंड के चलते अवकाश घोषित कर दिया गया है.


किसान भाई क्या करें?


सर्दियों के समय में किसान भाई फसलों को ठंड से बचाने के लिए खेतों में नमी बनाए रखें. किसान भाई फसलों को ढकने के लिए खेतों में नेट या प्लास्टिक का इस्तेमाल करें. ये फसलों को ठंड से बचाने में मदद करता है. साथ ही किसान रात में फसलों में पानी छिड़कें. इसके अलावा किसान फसलों में नाइट्रोजन की उर्वरक लगाएं. किसान भाई सर्दी के मौसम में फसलों को बचाने के लिए किसान भाई फसलों की कटाई जल्द से जल्द कर लें. फसलों को कटने के बाद इन्हें जल्द से जल्द सूखा लें.


यह भी पढ़ें- PMC Jobs 2024: जूनियर इंजीनियर के बंपर पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से पहले करना होगा आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI