School Closed in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में आज सभी स्कूल बंद रहेंगे. जिसे लेकर जनपद के डीआईओएस (DIOS) ने एक पत्र भी जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि दनकौर में  आयोजित गुरू द्रोणाचार्य मेले (Guru Dronacharya Mela) को देखते हुए सभी स्कूलों में 31 अगस्त का अवकाश रहेगा.


आज नोएडा ग्रेटर नोएडा के सभी माध्यमिक, अशासकीय, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई के साथ ही परिषदीय स्कूलों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद के डीआईओएस ने स्कूलों को एक पत्र लिख कहा कि 31 अगस्त को स्कूलों का अवकाश रहेगा. इसके बाद स्कूलों की तरफ से भी बच्चों के पेरेंट्स को छुट्टी होने के संबंध मैसेज किए. 


द्रोणाचार्य के नाम पर लगता है मेला 


बताते चलें कि दनकौर में आयोजित होने वाला मेला महाभारत काल में कौरव और पांडवों के गुरु रहे द्रोणाचार्य के नाम पर लगता है. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है, मेले में दूर-दूर से लोग आते हैं. मेले के दौरान कई जगह डायवर्जन लगाए जाते हैं. कुछ रास्ते बंद कर दिए जाते हैं. इस सब से स्कूली बच्चों को दिक्कत ना हो. इसलिए आज का अवकाश घोषित किया गया है. इस मेले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. यहां मनोरंजन के कई सर्कस भी लगाया जाता है.


यूपी पुलिस परीक्षा के चलते छुट्टी


यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते बीते कई दिनों से प्रदेश में कई स्कूलों में अवकाश कर दिया गया था. इन छात्रों के लिए विद्यालय सोमवार 2 अगस्त तक बंद रहेंगे. 23 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक भर्ती के लिए फिर से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश में कॉन्स्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए एक बार फिर से एग्जाम आयोजित हो रहा है.


यह भी पढ़ें- IAS Success Story: छटवीं क्लास में फेल हो गई थी ये लड़की, फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और बन गई IAS


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI