School Closed: उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूल कल से बंद, 15 दिन रहेंगी बच्चों की छुट्टियां
School Closed in UP: उत्तर प्रदेश में सभी प्राइमरी स्कूलों को 15 दिन के लिए बंद किया जा रहा है. ये विंटर वेकेशन है जो हर साल छात्रों को मिलता है.
उत्तर प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूल कल यानी 31 दिसंबर 2024 से 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे. यह शीतकालीन अवकाश 28 दिसंबर को आधे वार्षिक परीक्षा संपन्न होने के बाद घोषित किया गया है. इस दौरान छात्र-छात्राएं परिवार के साथ सर्दियों का आनंद ले सकते हैं और घूमने का प्लान भी बना सकते हैं.
शिक्षकों ने छात्रों को 15 दिनों का होमवर्क भी दिया है ताकि पढ़ाई का सिलसिला जारी रहे. इन छुट्टियों के बाद स्कूल 15 जनवरी 2024 को फिर अपने सामान्य समय पर खुलेंगे. वहीं, मेरठ के स्कूलों में कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए आज, 30 दिसंबर तक स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है.
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, घना कोहरा रहेगा 3 दिन
उत्तर भारत में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में सर्दी ने लोगों का जनजीवन प्रभावित किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. साथ ही, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक गिरने की संभावना है.
सर्दी के इस मौसम में बच्चों को खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है. विशेषज्ञों ने कहा है कि बच्चों को गर्म कपड़े पहनने और ठंड से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने की आवश्यकता है.
छुट्टियों का यह समय बच्चों के लिए न केवल आराम करने बल्कि परिवार के साथ समय बिताने का बेहतरीन मौका है. हालांकि, होमवर्क के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने का प्रयास किया गया है.
यह भी पढ़ें-
सर्दी का कहर और बढ़ने के आसार
मौसम विभाग ने आगाह किया है कि उत्तर भारत में सर्दी और बढ़ सकती है. ठंड और कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हो सकता है. इसलिए लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकलने से बचें.
यह भी पढ़ें-
Bank Jobs: बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट अफसर के 1267 पदों पर भर्ती, मौका न गंवाएं!
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI