Kerala School Reopening Date Postponed: केरल में स्कूल, कॉलेज को फिर से खोलने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है और इसे 25 अक्टूबर 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक  राज्य सरकार ने राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण यह फैसला लिया है.


गौरतलब है कि केरल में स्कूल, कॉलेज फिर से खोलने की तैयारी चल रही थी, लेकिन राज्य के कई हिस्सों में भारी और लगातार बारिश हो रही है और निकासी की प्रक्रिया चल रही है. गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने सामान्य स्थिति बहाल होने और सभी के सुरक्षित होने तक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को फिर से खोलने के अपने फैसले को टाल दिया है.


4 अक्टूबर से फाइनल ईयर के PG स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज खोलने की दी गई थी मंजूरी


बता दें कि राज्य सरकार ने 4 अक्टूबर  2021 से फाइनल ईयर के पीजी छात्रों के लिए कॉलेज फिर से खोलने का फैसला किया था. दरअसल कोविड-19 की स्थिति में सुधार हो रहा था और टीकाकरण संख्या भी बढ़ रही थी जिसके बाद सरकार ने 18 अक्टूबर  2021 से पूरी तरह से टीकाकरण वाले छात्रों के लिए कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया था. सरकार ने यह भी कहा था कि स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी भी साथ में शुरू की जाएगी.


स्कूल और कॉलेज फिर से खोलने को लेकर बाद में जारी होगा अपडेट


केरल स्कूल, कॉलेज फिर से खोलने के अपडेट अब बाद में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा साझा किए जाएंगे. फिलहाल राज्य बाढ़ से जूझ रहा है और मौसम विभाग ने पहले ही कई जिलों में हाई/रेड अलर्ट जारी कर दिया है.जारी किए गए अलर्ट के अनुसार, राज्य और विशेष रूप से कुछ जिलों में 20 से 24 अक्टूबर, 2021 तक 'भारी से बहुत भारी' बारिश की संभावना है. यह अलर्ट विशेष रूप से पठानमथिट्टा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और कोट्टायम के इलाकों के लिए है. भारी वर्षा से काफी जल-जमाव और कई नदियों में बाढ़ आ सकती है. सशस्त्र बल बचाव कार्यों में लगे हुए हैं.


ये भी पढ़ें


SSC MTS Admit Card 2021: पेपर 1 एग्जाम के लिए SSC MTS एडमिट कार्ड 2020 जारी, ऐसे करें डाउनलोड


IBPS PO Recruitment 2021: प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के 4135 पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां जानें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI