कोरोना संकट के बीच इन दिनों सबसे ज्यादा एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि 2021 में स्कूल फिर से कब खुलेंगे?दरअसल  देश भर के छात्रों द्वारा पूछा जाने वाला ये सबसे आम सवाल है. कर्नाटक, पंजाब, बैंगलोर, बिहार, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ट्विटर पर भी 'हमारे राज्य में स्कूल कब फिर से खुलेंगे' जैसे सवाल की बाढ़ सी आई हुई है. गौरतलब है कि इन दिनों कोविड के मामलों में काफी गिरावट आ गई है. ऐसे में कई राज्यों में स्कूलों और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में फिजिकल क्लासेस शुरू होने की उम्मीद भी बढ़ गई है.


दूसरी लहर की वजह से 2021 में भी स्कूल-कालेज भी किए गए बंद


 बता दें कि कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में तालाबंदी की गई. मार्च 2020 से पूरे देश में स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए थे. हालांकि कुछ स्कूल, कॉलेज नवंबर 2020 में फिर से खुले और कई अन्य ने फरवरी 2021 से ऑफ़लाइन कक्षाएं फिर से शुरू कर दी थीं. लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के घातक परिणाम को देखते हुए फिर 2021 में स्कूल-कालेज और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट बंद कर दिए गए यहां तक की ऑनलाइन क्लासेस भी बंद कर दी गई थीं.


आइए एक नजर डालते हैं किन राज्यों में स्कूल-कालेज या अन्य संस्थान खुलने की क्या स्थिति है.


हरियाणा- राज्य में 30 जून, 2021 तक गर्मी की छुट्टी के लिए स्कूल बंद हैं. इसके बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखकर ही कोई फैसला लिया जाएगा.


पंजाब- राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने 22 मई को घोषणा की थी कि सभी स्कूल - सरकारी, सेमी-सरकारी और निजी स्कूल 24 मई से 23 जून तक छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों के लिए बंद रहेंगे. इसके बाद ही हालात को देखकर स्कूल खोलने को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा.


तेलंगाना सरकार- कोविड-19 स्थिति को देखते हुए स्कूलों, DIET कॉलेजों के लिए गर्मी की छुट्टी 20 जून तक बढ़ा दी है. अभी स्कूलों या कॉलेजों को खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.


केरल- राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को घोषणा की थी कि राज्य में सार्वजनिक परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं क्योंकि राज्य कोविड के कारण प्रतिबंधों में ढील दी है. हालांकि, स्कूलों को फिर से खोलने की कोई घोषणा नहीं की गई है.


दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की वजह स्कूलों में अभी फिजिकल क्लासेस नही होगी. स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी गई है.


जम्मू और कश्मीर- जम्मू और कश्मीर के स्कूल, कॉलेज 30 जून तक बंद रहेंगे. स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, तकनीकी शिक्षा संस्थानों, कौशल विकास संस्थानों और कोचिंग सेंटरों को ऑफलाइन कक्षाओं के लिए बंद रखने का निर्णय जम्मू-कश्मीर में कोविड की स्थिति के “वर्तमान आकलन” के आधार पर लिया गया है.


असम- असम सरकार ने कहा है कि राज्य में मौजूदा कोविड ​​​​-19 स्थिति के कारण सोमवार, 14 जून को समाप्त हुई गर्मी की छुट्टी के बाद भी सभी स्कूल ऑफ़लाइन कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे और अधिकारियों से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए कदम उठाने को कहा गया है.


उत्तर प्रदेश- अभी तक यूपी सरकार ने राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा नहीं की है. उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 20 मई से छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखेंगे.


बिहार- मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बिहार अगले महीने से ऑफलाइन कक्षाओं के लिए स्कूल खोल सकता है. बिहार बोर्ड पहले ही कक्षा 10, 12 की परीक्षा आयोजित कर चुका है और परिणाम भी घोषित कर दिया है.


हिमाचल प्रदेश- हिमाचल में सबसे पहले 11 जून को मेडिकल, आयुर्वेदिक, डेंटल, नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेजों को फिर से खोलने की घोषणा की गई.


चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकते हैं स्कूल


वहीं अब जब कोरोना का कहर कम हुआ है तो स्कूल-कालेज के फिर से खुलने की तैयारी भी शुरू कर दी गई हैं. बता दें स्कूल चरणबद्ध तरीके से फिर से खोले जाएंगे और छात्रों को स्वैच्छिक आधार पर उपस्थित होने के लिए कहा जाएगा.  लगभग सभी राज्यों में बच्चों को स्कूलों और कॉलेजों में जाने की अनुमति देने के लिए एक लिखित सहमति आवश्यक होने की उम्मीद है. कक्षाओं में छात्रों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखना और फेस मास्क, सैनिटाइटर, बार-बार हाथ धोना अनिवार्य किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Manipur Board Exam 2021 Cancelled: कोविड-19 के कारण मणिपुर बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द


REET Exam 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख घोषित, 26 सितंबर को है एग्जा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI