List of school holidays in december month: नवंबर महीना खत्म होने में बस थोड़ा ही समय बाकी है. इस महीने दीवाली से लेकर छठ तक बहुत से बड़े त्योहार होने के कारण बच्चों ने खूब छुट्टियां मनाईं. अब दिसंबर शुरू होने वाला है और ये सवाल सभी के मन में आ रहा है कि इस महीने में स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे. वैसे तो मोटे तौर पर दिसंबर महीने में खास छुट्टियां नहीं पड़ती लेकिन ये राज्य और स्कूलों के हिसाब से अलग हो सकता है. सभी के अपने नियम होते हैं लेकिन कुछ कॉमन हॉलिडेज की आज हम बात कर रहे हैं.


क्रिसमस पर मिलेंगी छुट्टियां


क्रिसमस पर कौन सा स्कूल कितने दिन बंद रहेगा ये मुख्य तौर पर स्कूलों का अपना फैसला होता है. जैसे कुछ स्कूलों में इसी तारीख से सर्दियों की छुट्टियां हो जाती हैं जबकि कुछ में एक या दो दिन की छुट्टी होती है. हालांकि इस बार क्रिसमस सोमवार को पड़ रहा है. ऐसे में जो स्कूल शनिवार को बंद रहते हैं उन बच्चों को तीन दिन की लगातार छुट्टी मिल जाएगी. वे 23 दिसंबर दिन शनिवार से 25 दिसंबर दिन सोमवार तक हॉलिडे मनाएंगे.


महर्षि वाल्मीकी जयंती


इस दिन सभी स्कूल बंद होंगे ये पक्की तौर पर नहीं कहा जा सकता. कुछ स्कूल इस दिन बंद रहते हैं और कुछ खुले रहते हैं. अगर आपके यहां छुट्टी मिलती है तो 20 दिसंबर 2023 के दिन महर्षि वाल्मीकी जयंती पर छुट्टी हो सकती है.


इतने संडे भी मिलेंगे


इसके अलावा दिसंबर महीने में 5 संडे पड़ेंगे. इसके मुताबिक 3, 10, 17, 24 और 31 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे. 31 दिसंबर को संडे पड़ रहा है तो शनिवार से ही वीकेंड प्लान किया जा सकता है. इस दौरन बहुत से स्कूलों में विंटर वकेशन भी शुरू हो जाती हैं. इसलिए दिसंबर महीने में विंटर वकेशन (अगर इस समय शुरू होती हैं तो) और संडे को छोड़कर खास छुट्टियां नहीं मिलेंगी. 


यह भी पढ़ें: DPCC में इंजीनियर के पद पर निकली भर्ती 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI