School Holidays in January 2023: जाते हुए साल के साथ सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसा अनुमान है कि नये साल के पहले महीने यानी जनवरी में और ठंड बढ़ेगी. फिलहाल मौसम को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं तो कई जगहों पर सर्दी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. बच्चों की छुट्टियों के हिसाब से बहुत से पैरेंट्स अपना प्लान बनाते हैं. इसलिए अगर आप भी जनवरी की छुट्टियों के मुताबिक योजना बनाना चाहते हैं तो जानिए कि इस महीने में कितनी छुट्टियां पड़ रही हैं.
विंटर वैकेशन में निकलेगा अधिकतर समय
ऐसे तो विंटर वैकेशन का नियम हर राज्य में अलग होता है लेकिन ज्यादातर स्कूलों में जनवरी के पहले हफ्ते से लेकर मिड तक स्कूल बंद रहते हैं. ये राज्य और स्कूलों के हिसाब से अलग होता है. कहीं केवल प्राइमरी क्लास के लिए स्कूल बंद होते हैं तो कहीं सेकेंडरी क्लासेस भी नहीं चलती. इसके साथ ही स्कूलों की टाइमिंग भी बदल जाती है.
इस महीने कितनी छुट्टियां
इस महीने विंटर वैकेशन के अलावा न के बराबर छुट्टियां हैं. जो त्योहार हैं भी वे रविवार के दिन पड़ रहे हैं. देखते हैं लिस्ट.
14 जनवरी 2023, शनिवार – मकर संक्रांति
14 जनवरी 2023, शनिवार – लोहड़ी
15 जनवरी 2023, रविवार – पोंगल
22 जनवरी 2023, रविवार – लूनर न्यू ईयर
26 जनवरी 2023, गुरुवार – गणतंत्र दिवस
26 जनवरी 2023, गुरुवार – बसंत पंचमी
जनवरी में होंगे कितने संडे
01 जनवरी 2023 – रविवार
08 जनवरी 2023 – रविवार
15 जनवरी 2023 – रविवार
22 जनवरी 2023 – रविवार
29 जनवरी 2023 – रविवार
नहीं मिलेंगी छुट्टियां
नये साल के पहले महीने में हॉलीडे बहुत कम हैं. जिन राज्यों में स्कूल विंटर वैकेशन के लिए बंद होते हैं वहां के बच्चों को फिर भी कुछ छुट्टियां मिल जाएंगी लेकिन जहां स्कूल 1 जनवरी से खुलते है, वहां इस महीने खास छुट्टी नहीं मिलेंगी. 14 को मकर संक्रांति होने से उसके अगले दिन यानी संडे के साथ इसे कंबाइन करके दो छुट्टी में बदला जा सकता है. इसके अलावा इस महीने एक साथ दो दिन की छुट्टी भी नहीं मिल रही है. यहां दी लिस्ट में बदलाव संभव है इसलिए इसे अंतिम न मानें और लेटेस्ट अपडेट के लिए संबंधित स्कूल से संपर्क कर लें.
यह भी पढ़ें: CTET 2022 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI