School Holidays in November: नवंबर में मिलेंगी बहुत कम छुट्टियां, जानें - कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
School Holidays In November 2022: सितंबर और अक्टूबर की तुलना में नवंबर महीने में बहुत कम छुट्टियां हैं. जानते हैं कि रविवार और पब्लिक हॉलिडे मिलाकर इस महीने स्कूल कितने दिनों के लिए बंद रहेंगे.
Schools Closed in November: कल से नये महीने की शुरुआत हो चुकी है. पिछले महीने यानी अक्टूबर में स्कूल, कॉलेज से लेकर बैंक वालों तक को खूब छुट्टियां मिली. दरअसल नवरात्र, दशहरा, दिवाली जैसे बहुत से त्योहार एक ही महीने में पड़ने से सभी ने लगभग आधा महीने छुट्टी ही मनाई. पिछले महीने की छुट्टी की कसर अब इस महीने निकलने वाली है. इस महीने यानी नवंबर में न के बराबर छुट्टियां हैं. इस महीने में केवल दो पब्लिक हॉलिडे हैं और इसके अलावा चार रविवार मिलाकर कुल 6 छुट्टियां इस महीने मिलेंगी.
कौन से पब्लिक हॉलिडे हैं इस माह
इस महीने यानी नवंबर में केवल दो पब्लिक हॉलिडे हैं. पहला गुरु नानक जयंती और दूसरा गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस. गुरु नानक जयंती 08 नवंबर दिन मंगलवार को है और गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस 24 नवंबर दिन गुरुवार को. इसके अलावा इस महीने चार रविवार पड़ेंगे. बच्चों को कुल 6 दिन की छुट्टी इस महीने मिलेगी.
नवंबर में कितने दिन बंद हैं स्कूल-
कुल छुट्टियां – 6
6 नवंबर - रविवार
8 नवंबर - गुरु नानक जयंती
13 नवंबर - रविवार
20 नवंबर - रविवार
24 नवंबर - गुरु तेग बहादुर शहादत दिवस
27 नवंबर – रविवार
स्कूल से कर लें कंफर्म
अलग-अलग स्कूलों में छुट्टियों का अलग-अलग प्रावधान होता है. बेहतर होगा अभिभावक छुट्टियों के विषय में कंफर्म करने के लिए स्कूल से संपर्क कर लें या स्कूल डायरी चेक कर लें. कई बार सभी स्कूल बड़े त्योहारों या गेजेटेड हॉलिडेज के अलावा नहीं बंद होते. इसलिए बेहतर होगा कि स्कूल में पता कर लिया जाए कि इन दो दिन छुट्टी है या नहीं.
विंटर वेकेशन के पहले जमकर करें पढ़ाई
इस महीने स्कूल लगातार खुलने से स्टूडेंट्स अपना सिलेबस पूरा कर सकते हैं. ये महीना ज्यादातर स्कूलों में एग्जाम का महीना भी है. बहुत से स्कूल इस समय टेस्ट लेते हैं. कुल मिलाकर ये महीना छुट्टियां मनाने का नहीं बल्कि पढ़ाई करने का है. वैसे भी अगर आप इस समय पर अपना सिलेबस कंप्लीट कर लेते हैं तो विंटर वेकेशन के समय थोड़ा फ्री महसूस कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
SSC CGL Tier 1 परीक्षा की तारीख घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI