List Of School Holidays In November 2023: सर्दियां आ गईं हैं साथ ही आ गया है त्योहारों का मौसम. दुर्गा पूजा, दशहरा के बाद अब हमारे देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दीपावली की बारी है. इस दौरान लगभग सभी स्कूलों में कई दिन की छुट्टी होती है. दीपावली के अलावा नवंबर में ही छठ पूजा भी है. इसके साथ ही कुछ और हॉलिडे मिलाकर इस महीने स्कूली बच्चों को खूब छुट्टियां मिलेंगी. मोटी तौर पर कहें तो नवंबर महीने में शनिवार-रविवार मिलाकर करीब दो हफ्ते स्कूल बंद रहने वाले हैं. देखते हैं इस महीने की हॉलिडे लिस्ट.


इस महीने पड़ेंगी इतनी छुट्टियां


4 नवंबर – शनिवार


5 नवंबर – रविवार


11 नवंबर – छोटी दिवाली (शनिवार)


12 नवंबर – दिवाली (रविवार)


13 नवंबर – गोवर्धन पूजा


14 नवंबर – चिल्ड्रंस डे


15 नवंबर – भाई दूज


18 नवंबर – शनिवार


19 नवंबर – छठ पूजा (रविवार)


24 नवंबर – गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस


25 नवंबर – शनिवार


26 नवंबर – रविवार


27 नवंबर – गुरु नानक जयंती


स्कूलों के मुताबिक बदल सकती हैं छुट्टियां


ऊपर दी गई जानकारी में शामिल शनिवार, बाल दिवस और छठ पूजा की तारीखों पर कुछ जगहों पर छुट्टी होती है और कुछ जगहों पर नहीं होती. इसके बार में पक्की जानकारी आप अपने स्कूल से पता कर लें. छठ पूजा पर कई राज्यों में दो दिन का अवकाश घोषित होता है तो कई राज्यों में इस त्योहार की छुट्टी नहीं होती है. बेहतर होगा गजेटेड हॉलिडेज़ के अलावा आप छुट्टी के विषय में स्कूल से पूछ लें और उसी के मुताबिक अपनी छुट्टियां प्लान करें.


इस बार मिल रहे हैं कई लॉन्ग वीकेंड


इस बार बहुत से त्योहार शनिवार, रविवार को पड़ने से लॉन्ग वीकेंड मिल रहे हैं. जैसे दिवाली की छुट्टी शनिवार से ही शुरू हो जाएगी और बुधवार तक चलेगी. इसी तरह जहां छठ पर स्कूल बंद होते हैं वहां बच्चों को तीन दिन की छुट्टी मिल सकती है. इसी तरह गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस से लेकर गुरु नानक जयंती तक, एक साथ चार दिन की छुट्टी मिल सकती है.  आप चाहें तो इन लॉन्ग वीकेंड्स पर कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: बैंक से लेकर हॉस्पिटल तक, यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI