School Holidays In October : सितंबर बीतने के बाद अक्टूबर आने वाले हैं. महीने के हिसाब से छुट्टियों की बात करें तो सबसे ज्यादा छुट्टियां अक्टूबर महीने में पड़ रही हैं. इस महीने 9 छुट्टियाँ पड़ रही हैं. इसमें शानिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल नहीं हैं. आगे नवंबर और दिसंबर की बात करें एक छुट्टी नवंबर में हैं और दिसंबर में भी एक छुट्टी है. रविवार को जोड़ें तो कुल 11 छुट्टियां है, जिस वजह से विद्यार्थियों को महज 20 दिन ही स्कूल जाना पड़ेगा. इस महीने में दशहरा, दिपावली त्यौहार भी आ रहा है. इन छुट्टियों को छात्र अच्छे से इसे सेलब्रेट कर सकते हैं.
2022 में 24 सार्वजनिक और 29 निर्बंधित अवकाश जारी किए गए हैं. यानि कुल मिलाकर 53 दिन स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. वहीं अगर इनमें रविवार की छुट्टियां जोड़ लें तो 2022 में कुल 52 रविवार पड़ रहे हैं. दोनों को मिला दें तो करीब 105 दिन हो रहे हैं, मगर 4 छुट्टियां रविवार को भी पड़ रही हैं, इसलिए 101 दिन स्कूल बंद रहेंगे. वहीं इन छुट्टियों में अभी गर्मी की छुट्टियां शामिल नहीं हैं. अगर गर्मी की छुट्टियों को भी शामिल कर लें तो ये आंकड़ा 150 से ज्यादा दिन का हो जाएगा. आइए जानते अक्टूबर महीने में पड़ने वाली छुट्टियाों के बारें में
अक्टूबर में पड़ने वाली छुट्टियां
2 अक्टूबर - महात्मा गांधी जयंती
4 अक्टूबर - दशहरा
8 अक्टूबर - मिलाद उन-नबी
9 अक्टूबर - महर्षि वाल्मिकी जयंती
23 अक्टूबर - नरक चतुर्दशी
24 अक्टूबर - दीपावली
25 अक्टूबर - गोवर्धन पूजा
26 अक्टूबर - भाई दूज
30 अक्टूबर - छठ पूजा
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI