(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
School Holidays in September 2022: सितंबर में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें पूरी लिस्ट
School Holidays in September 2022: इस बार सितंबर में सात दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं. जो स्कूली बच्चे कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए छुट्टियों की लिस्ट नोट करना जरूरी है.
School Holidays in September 2022: छुट्टी का नाम सुनते ही हर शख्स के चेहरे पर खुशी आ जाती है. ये बात सभी पर लागू होती है और अगर बच्चों की बात करें तो अगर उन्हें पता हो कि किस दिन स्कूल की छुट्टी है, तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता है. अब जबकि अगस्त का महीना बीत चुका है. अगस्त के बीतने के साथ ही सरकारी छुट्टियों का दौर कम हो गया है.
हालांकि, सितंबर में सरकारी छुट्टियां काफी कम होती हैं, लेकिन अगर सितंबर 2022 की बात करें तो इस महीने में कुल 7 छुट्टियां हैं. यानी कुल 7 दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं. यहां हम आपको सितंबर महीने में होने वाली सरकारी छुट्टियों के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. अगर आप स्कूल छात्र हैं और कहीं घूमने या शहर से बाहर जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस लिस्ट के आधार पर अपनी आउटिंग की प्लानिंग कर सकते हैं.
इस बार सितंबर में कुल 7 छुट्टियों में से 5 छुट्टियां शनिवार और रविवार की मिलने वाली हैं. इसके अलावा 23 सितंबर 2022 को शहीद दिवस और 26 सितंबर 2022 को महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में कुल 7 छुट्टियां इस बार सितंबर के महीने में होने वाली हैं. नीचे हम आपको सितंबर महीने की सभी छुट्टियों की लिस्ट उपलब्ध करा रहे हैं.
School holidays in September 2022: सितंबर में इन दिनों बंद रहेंगे स्कूल
4 सितम्बर 2022 - रविवार
10 सितम्बर 2022 - दूसरा शनिवार
11 सितम्बर 2022 - रविवार
18 सितम्बर 2022 - रविवार
23 सितंबर 2022 - शुक्रवार, शहीदी दिवस / हरियाणा युद्ध नायकों का शहादत दिवस
25 सितम्बर 2022 - रविवार
26 सितंबर 2022 - सोमवार, महाराजा अग्रसेन जयंती
राज्य के हिसाब से छुट्टियों में हो सकता है बदलाव
छुट्टियों की ये लिस्ट हमने सामान्य कैलेंडर के हिसाब से बनाई है. हालांकि, किसी भी राज्य या जिले के हिसाब से इन छुट्टियों में बदलाव संभव है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI