अमेरिका में स्कूल, छात्रों को अनुशासन में रखने के लिए एक बार फिर से शारीरिक दंड यानि पिटाई की नीति पर लौट रहे हैं. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों लागू की गई हैं. आपको जानकारी दे दें कि अमेरिका में अभी अनुशासनहीनता पर छात्रों की पिटाई पर रोक लगी हुई है. लेकिन अमेरिका के मिसौरी राज्य के कैसविले में मौजूद एक स्कूल ने छात्रों को अनुशासन में रखने के लिए एक बार फिर से पिटाई वाली नीति अपनाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्कूल में करीब 1900 बच्चे पढ़ते हैं. बता दें कि मिसौरी राज्य में साल 2001 से छात्रों पर पिटाई या शारीरिक दंड़ देने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. 


पिछले दिनों छात्रों के द्वारा अनुशासनहीनता के मामलों से तंग आकर इस स्कूल मैनेजमेंट ने एक सर्वे कराया था. इस सर्वे में अभिभावक, स्कूल स्टाफ को शामिल किया था. इस सर्वे में शामिल सभी लोग, छात्रों के द्वारा अनुशासन के मामलों को कम करने के लिए शारीरिक दंड़ दिए जाने को लेकर एक राय दिखे, जिसके बाद कुछ शर्तों के साथ स्कूल ने इस नीति को अपना लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब से टीचर, शरारत करने वाले छात्र की पिटाई तो कर सकता है, लेकिन सिर या चेहरे पर नहीं मार सकता है और ना ही इतनी पिटाई की जा सकती है कि अनुशासनहीनता करने वाले छात्र को गंभीर चोटें आएं.  


इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि किसी भी अनुशासनहीनता के मामले में छात्र की पिटाई से पहले अभिभावक की सहमति लेना जरूरी है. आपको बता दें कि साल 1977 में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों की पिटाई के एक मामले पर सुनवाई करते हुए इस तरह के मामलों को राज्य और स्थानीय प्रशासन पर छोड़ दिया था. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से मिसौरी राज्य में बच्चों की पिटाई पर बैन लगा हुआ था.    


Moon Lighting: 'मून लाइटिंग' पर कॉर्पोरेट जगत में मतभेद, कई टेक कंपनियां सहमत, तो कुछ असमहत


DU Admission 2022: एडमिशन पोर्टल लांच करने के लिए डीयू को एनटीए से हरी झंडी का इंतजार, जानिए किस बात की है देरी


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI