(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
School Reopening: यहां जानें आपके राज्य में कब से खुलने वाले हैं स्कूल-कॉलेज और क्या रखी गई हैं शर्तें
School Reopening: कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ अब कई राज्यों में स्कूल खुलने लगे हैं. यहां जानें कि आपके राज्य में कब से स्कूल खुलने वाले हैं.
हर दिन कोविड -19 मामलों की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दिए जानें के साथ ही स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने का फैसला किया गया है. हरियाणा, तेलंगाना, गुजरात जैसे राज्यों ने सख्त कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूलों में फिजिकल कक्षाओं को मंजूरी दी है.जबकि, अन्य राज्य कोविड -19 की तीसरी लहर के संभावित खतरे का हवाला देते हुए इस कदम की आवश्यकता पर विचार कर रहे हैं.
हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि “ कोविड -19 की तीसरी लहर के कहर ढाने की पूरी संभावना है, इसलिए जब तक सभी की वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है तब तक हम बच्चों के जीवन को जोखिम में नहीं डाल सकते हैं. ”हालांकि कई राज्यों ने जुलाई के अंत या अगस्त में हायर क्लासेस के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की है. आइए एक नजर डालते हैं किन राज्यों में फिर से स्कूल खुलने वाले हैं.
पंजाब
पंजाब सरकार ने 20 जुलाई को घोषणा की थी कि 10वीं के 12वीं तक के स्कूल राज्य में 26 जुलाई से फिर से खोल दिए जाएंगे. एक कोविड समीक्षा बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि कक्षा 10 से 12 के लिए स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन केवल उन शिक्षकों और कर्मचारियों को शारीरिक रूप से उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी जिनका पूरी तरह से टीकाकरण हो गया होगा. इसके साथ ही स्कूलों में स्टूडेंट्स की उपस्थिति के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी. इस दौरान वर्चुअल क्लासेस का ऑप्शन भी जारी रहेगा.
मध्य प्रदेश
कोविड-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने भी घोषणा की है कि राज्य में कक्षा 11 और 12 के स्कूल 26 जुलाई से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे. जूनियर कक्षाओं के स्कूलों को स्थिति के आधार पर धीरे-धीरे फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी. वहीं छात्रों के प्रत्येक बैच के लिए कक्षाएं ऑल्टरेनेट डेज में आयोजित की जाएंगी. इसके तहत छात्रों का एक बैच पहले दिन और दूसरा अगले दिन कक्षाओं में भाग लेगा.
छत्तीसगढ
छत्तीसगढ़ सरकार ने 20 जुलाई को 2 अगस्त से शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने का फैसला किया है. 10वीं और 12वीं कक्षा की कक्षाएं 2 अगस्त से शुरू होंगी, जबकि कॉलेज चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलेंगे. स्कूलों को तभी खोलने की अनुमति दी जाएगी जब क्षेत्र के स्थानीय प्रतिनिधि, गांवों के लिए ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों के लिए पार्षद, माता-पिता के साथ अपनी स्वीकृति देंगे.
पश्चिम बंगाल
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने निकट भविष्य में किसी भी स्तर पर स्कूल खोलने की योजना नहीं बनाई है, क्योंकि कोविड -19 महामारी की तीसरी लहर का खतरा है. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जब भी स्कूल फिर से खोले जाएंगे तो सबसे पहले हायर क्लासेस के छात्रों की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी. प्राथमिक स्तर पर बाद में स्थिति देखते हुए फैसला लिया जाएगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इन मुद्दों पर अंतिम निर्णय सरकार के शीर्ष स्तर पर किया जाएगा.
आंध्र प्रदेश
राज्य सरकार ने 12 जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं और यहां 16 अगस्त से फिजिकल क्लासेस फिर से शुरू की जाएंगी.
ओडिशा
राज्य सरकार ने कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूलों को 26 जुलाई से फिर से खोलने का फैसला किया है, हालांकि ऑफलाइन कक्षाओं में आना छात्रों के लिए अनिवार्य नहीं किया गया है. इस दौरान छात्रों के लिए ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग की जारी रहेगी. ओडिशा के स्कूल और जन शिक्षा के प्रमुख सचिव सत्यब्रत साहू ने कहा कि, “ हम ऑनलाइन टीचिंग के जरिए छात्रों के कुल 40 प्रतिशत तक ही पहुंच पाए हैं, जबकि 60 प्रतिशत छात्र अभी भी पीछे रह गए हैं. कोविड प्रतिबंधो के कारण राज्य में स्कूली छात्रों के शिक्षण के 150 दिन का नुकसान हुआ है. इसलिए 26 जुलाई से 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए निजी और सरकारी दोनों स्कूल फिर से खोले जा रहे हैं.” बता दें कि कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक चलेंगी. इस दौरान आधी छुट्टी का कोई प्रावधान नहीं होगा.
वहीं गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों में हायर क्लासेस के लिए फिजिकल कक्षाएं फिर से शुरू कर दी गई है. हालांकि इस दौरान स्कूलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल क सख्ती से पालन करने निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें
CBSE कक्षा 12वीं के नतीजे : स्कूलों द्वारा बोर्ड को नतीजे जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI