School Reopening Update: कोरोनोवायरस महामारी की दूसरी लहर अब काफी कमजोर पड़ गई है. हालांत नियंत्रण मे आने के बाद ज्यादातर राज्यों में स्कूल और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को सीनियर क्लासेज के छात्रों के लिए कुछ प्रतिबंधों के साथ फिर से खोल दिया गया हैं.1 सितंबर से भी कई राज्यों में स्कूल खुलने जा रहे है. आइए एक नजर डालते हैं कहां-कहां स्कूल-कॉलेज खुलने वाले हैं.


दिल्ली


राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल दो चरणों में फिर से खुलने जा रहे हैं. हाल ही में दिल्ली सरकार ने इस संबंध में घोषणा की थी. बता दें कि दिल्ली में स्कूल 1सितंबर बुधवार से  9वीं से 12 कक्षा के लिए फिर से खुल जाएंगे. वहीं कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल 8 सितंबर से खोले जाने की उम्मीद है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, कक्षाएं संचालित करने के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत उपस्थिति की ही अनुमति दी गई है.


तमिलनाडु


तमिलनाडु सरकार ने 6 अगस्त को घोषणा की थी कि 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 1 सितंबर से फिजिकल मोड में  कक्षाएं शुरू की जाएंगी.


राजस्थान


राजस्थान में निजी और सरकारी स्कूल अप्रैल के बाद पहली बार फिर से खुलेंगे. एक ही समय में सभी छात्रों के इकट्ठा होने से बचने के लिए, स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे अलग-अलग कक्षाओं के छात्रों के आगमन और प्रस्थान का समय अलग-अलग रखें.


मध्य प्रदेश


मध्य प्रदेश में कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों के लिए 1 सितंबर से स्कूल खुल रहे हैं. वहीं 9वीं 12वीं तक की कक्षाओं के स्कूल हर दिन चलेंगे. बता दें कि कक्षा 11वीं और 12वीं के स्कूल 26 जुलाई से खोले गए थे जबकि कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए 5 अगस्त को स्कूल खोले गए थे.


 मेघालय


मेघालय में शहरी क्षेत्रों में कक्षा 9 से 12 के स्कूलों के साथ-साथ सभी कॉलेज फिर से 1 सितंबर से खोले जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे.


गुजरात


गुजरात में  2 सितंबर से कक्षा 6-8 के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी. बता दें कि सीनियर क्लासेज के लिए 26 जुलाई से स्कूल खोल दिए गए थे.


ये भी पढ़ें


SNAP TEST 2021: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड ऑनलाइन टेस्ट 2021 के लिए आज से करें आवेदन, ये है प्रोसेस


Assam Police Recruitment 2021: कॉन्स्टेबल PET/PST के एडमिट कार्ड 1 सितंबर को होंगे जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI