School Reopening Update: जानें किन राज्यों में अगस्त में खुलने वाले हैं स्कूल-कॉलेज, क्या हैं शर्तें ये भी जानें
School Reopening Update: कई राज्यों ने जुलाई महीने में ही स्कूल कॉलेज खोल दिए हैं, वहीं कई अन्य राज्यों ने आने वाले दिनों में स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला लिया है.

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने इस कदर तांडव मचाया कि एक बार फिर देश में लॉकडाउन लगाना पड़ा था. इसी के साथ स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए थे. वहीं अब जब संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है तो कई राज्यों में लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है. इसी के साथ कई राज्यों के स्कूल-कॉलेज में भी फिर से रौनक लौटने लगी है. दरअसल कई राज्यों ने जुलाई महीने में ही स्कूल कॉलेज खोल दिए हैं वहीं कई अन्य राज्य आने वाले दिनों में स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान फिर से खोलने वाले हैं. आइए जानते हैं किन राज्यों में अगस्त में स्कूल-कॉलेज खुलने वाले हैं.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोल दिए जाएंगे. इस दौरान टीचर्स, छात्रों और स्टाफ को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को अभिभावको की लिखित सहमति के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा.
झारखंड
झारखंड में 9 अगस्त से कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खुल जाएंगे. इस दौरान टीचर, स्टूडेंट्स और स्कूल स्टाफ को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है.
आंध्र प्रदेश
आंध प्रदेश सरकार शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए 16 अगस्त से स्कूल खोलने जा रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है.
कर्नाटक
कर्नाटक सरकार ने 23 अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। शिक्षा और स्वास्थ्य विशेषज्ञों व मंत्रियों और सीनियर स्टेट ऑफिशियल से विचार-विमर्श के बाद स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है.
कई राज्यों में खुल चुके हैं स्कूल
वहीं कई राज्यों पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र आदि राज्यों में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी आने के बाद हायर क्लासेज के स्कूल खोल दिए गए हैं. जल्द ही यहां छोटी क्लासेज के लिए भी स्कूल खोलने पर फैसला लिया जाएगा. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूल खोलने के मुद्दे पर सरकार ने अभिभावकों से सुझाव मांगे हैं जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
JEE Main Result 2021: जेईई मेन परिणाम 2021 घोषित, 17 उम्मीदवारों ने प्राप्त किए 100 पर्सेंटाइल
DU ने फैसला पलटा, 16 अगस्त से साइंस स्टूडेंट्स के लिए शुरू नहीं होंगी फिजिकल क्लासेज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
