School Reopening Update: इन राज्यों में आज से खुले स्कूल, जानें यूपी, एमपी और दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल
School Reopening Update: कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज किए जाने के बाद अब कई राज्यों ने स्कूल फिर से खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं कोरोना प्रोटोकॉल के साथ कई राज्यों में स्कूल खुल गए हैं.
देश में कोविड -19 मामलों में गिरावट को देखते हुए कई राज्य लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दे रहे हैं. वहीं स्कूल-कॉलेज भी फिर से खुलने लगे हैं. गौरतलब है कि कई राज्यों में स्कूल खुल गए हैं और कई जल्द ही स्कूलों को फिर से खोलने की योजना बना रहे हैं।. आइए जानते हैं किन राज्यों ने स्कूल खोल दिए हैं या खोलने की घोषणा की है.
1-गुजरात
गुजरात में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए 15 जुलाई 2021 से स्कूल- कॉलेज और तकनीकी संस्थान खोल दिए गए हैं. गौरतलब है कि गुजरात में कोविड-19 के नए मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है. इसीलिए यहां राज्य सरकार ने 12वीं कक्षा के अलावा कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षाएं शुरू कर दी हैं.
2-पुडुचेरी
पुडुचेरी ने 16 जुलाई से क्लास 9 से 12 के छात्रों के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने घोषणा करते हुए कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश के सभी कॉलेज भी 16 जुलाई से फिर से खुलेंगे. हालांकि, अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है. सरकार ने कहा है कि उन्होंने यह फैसले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उठाया है.
3-दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने तीसरी लहर की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि यहां स्कूल अभी नहीं खोले जाएंगे.
4-उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई से ही स्कूल खुल चुके हैं लेकिन छात्रों को स्कूलों में आने की इजाजत नहीं दी गई है. दरअसल राज्य में स्कूल एकेडमिक कार्यों के लिए खोले गए हैं और सिर्फ टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ को ही स्कूल आने की अनुमति है. वही स्टूडेंट्स के लिए फिलहाल ऑनलाइन लर्निंग-टीचिंग ही जारी है.
5-बिहार
बिहार में 6 जुलाई 2021 से कक्षा 11वीं और 12वीं तक के स्कूल 50% उपस्थिति के साथ खोल दिए गए हैं. हालांकि यहां स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाने हैं. गौरतलब है कि सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सख्त हिदायत दी है. इसके साथ ही संस्थान के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की खास व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
6-हरियाणा
हरियाणा सरकार ने 9 जुलाई को घोषणा की थी कि स्कूल 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फिर से खुलेंगे. अगर स्थिति सामान्य रही तो अन्य कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे. जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए स्कूल 23 जुलाई से फिर से खुलेंगे. हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी और जो छात्र इसे लेना जारी रखना चाहते हैं, उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जाएगी.इसके साथ ही छात्रों को उनके माता-पिता से लिखित अनुमति प्राप्त करने के बाद ही स्कूल आने की इजाजत दी जाएगी. फिलहाल राज्य में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल बंद रहेंगे और उन्हें फिर से खोलने के संबंध में कोई फैसला बाद में लिया जाएगा.
6-चंडीगढ़
चंडीगढ़ में 19 जुलाई से कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे. हालांकि स्कूल आने के लिए अभिभावकों की मंजूरी जरूरी होगी. इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी.
7-महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में भी कक्षा 8वीं से 12वीं तक के स्कूल 15 जुलाई 2021 से खुल गए हैं. हालांकि सरकार ने उन्हीं इलाकों में स्कूल खोलने की अनुमति दी है जहां पिछले एक महीने से कोरोना का एक भी केस नहीं आया है.
8-आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में 16 अगस्त से स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला किया है. यहां फिलहाल ऑनलाइन क्लासेस ही जारी है.
9-उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार उन क्षेत्रों में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने की योजना बना रही है जहां कोविड -19 मामले अपेक्षाकृत धीमे हैं. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि, “हम उस जिले के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने की उम्मीद कर रहे हैं जहां कोविड -19 मामले कम हैं.” बता दें कि इस साल, उत्तराखंड सरकार ने फरवरी के महीने में कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खोल दिए थे लेकिन बाद में कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के कारण फिजिकल क्लासेस को निलंबित कर दिया गया था.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 25-26 जुलाई से 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोले जाएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर हालात नियंत्रित रहे तो जल्द ही नीचली क्लासेस के भी स्कूल खोल दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI