(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Heatwave: गर्मी की मार से हाल बेहाल! इन जगहों पर भी बदली स्कूलों की टाइमिंग...
Heatwave In India: गर्मी की मार से इन शहरों ने भी स्कूल की टाइमिंग बदल दी है. प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ में अब स्कूल कितने से कितने बजे तक चलेंगे, जानते हैं.
School Timings Changed: गर्मी अपने पूरे शबाब पर है और लू के थपेड़ों ने मौसम को और बेहाल बना दिया है. स्कूली बच्चों को मौसम की इस मार से बचाने के लिए बहुत सी जगहों पर टाइमिंग बदल दी गई है. वहीं कुछ राज्य जैसे ओडिशा, वेस्ट बंगाल और त्रिपुरा ने गर्मी की छुट्टियों का एलान कर दिया है. पटना में टाइमिंग बहुत कम कर दी गई है. केवल 10.45 तक स्कूल खुल सकते हैं. इसी कड़ी में यूपी के तीन जिलों का भी नाम जुड़ गया है. यहां की राजधानी लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में भी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है. छात्रों को कम से कम समय के लिए स्कूल बुलाया जा रहा है. कोशिश है कि 12-1 के बीच में स्कूलों की छुट्टी हो जाए.
प्रयागराज में क्या हुई टाइमिंग
प्रयागराज में क्लास 1 से 8 तक के लिए स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है. क्लास 1 से 8 तक की क्लासेस सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी. बच्चों को कड़ी धूप से बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है.
लखनऊ में भी बदला स्कूलों का समय
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्लास 1 से 8 तक के स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे तक खोलने के निर्देश हैं. जबकि क्लास 9 से 12 तक के स्कूल सुबह से लेकर दोपहर में 1.30 बजे तक खोले जा सकते हैं.
गाजियाबाद में क्या है नई टाइमिंग
गाजियाबाद में स्कूलों की टाइमिंग डीएम के आदेश से बदल दी गई है. यहां क्लास 1 से 8 तक के स्कूल हीटवेव के कारण सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे के बीच ही संचालित होंगे. इसी तरह झारखंड में भी हाल ही में स्कूल टाइमिंग बदली गई है. यहां क्लास 5 तक के बच्चे सुबह 7 से 11 बजे के बीच में स्कूल बुलाए जा रहे हैं जबकि सीनियर बच्चों का स्कूल 12 बजे तक है. इसके अलावा दिल्ली में गाइडलाइंस इश्यू हुई हैं.
यह भी पढ़ें: यहां लेडी कॉन्सटेबल के बंपर पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI