ठंड जबसे बढ़ी है तबसे ही स्कूलों में विंटर वेकेशन शुरू हो गए हैं. ठंड के चलते देश के विभिन्न राज्यों में स्कूलों कि छुट्टियों को बढ़ाया भी गया है. फिर वो यूपी हो, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर हो या दिल्ली सभी जगह ठंड का प्रकोप जारी है. ऐसे में स्कूलों में क्लास 8वीं तक कि छुट्टियां बढ़ाई जा रही है. खराब मौसम के कारण उत्तर भारत के अधिकांश स्कूल 13 जनवरी को लोहड़ी और 14 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टियों के बाद 15 जनवरी 2025 को फिर से खुल गए हैं. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में मौसम विभाग द्वारा जारी शीतलहर और कोहरे की चेतावनी के कारण कई जिलों में शीतकालीन छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है.
यूपी के इन जिलों में स्कूलों कि हुई छुट्टी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों ने भीषण शीतलहर के कारण छात्रों के लिए स्कूल बंद करने की घोषणा की है. बरेली में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बुधवार को कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी, निजी और परिषदीय स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. इसी तरह बदायूं में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 15 और 16 जनवरी को दो दिन के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है.
शाहजहांपुर में भी इसी तरह का आदेश जारी कर आठवीं कक्षा तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रखे गए हैं. गाजियाबाद में शीतलहर के चलते डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कक्षा 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स के लिए शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की अधिसूचना जारी की है. 18 जनवरी तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी स्कूल आएंगे. यह आदेश यूपी बोर्ड , सीबीएसई, आईसीएससीई व अन्य बोर्ड से संबद्ध सभी परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों पर लागू होगा.
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में स्कूलों की छुट्टियां
सभी स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है, जो 1 जनवरी से 1 फरवरी, 2025 तक रहेगा. जम्मू-कश्मीर में कक्षा 5 तक के स्कूल 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे.
दिल्ली के स्कूलों में भी हो सकती हैं छुट्टियां
दिल्ली सरकार के द्वारा जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार, दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश पर रहेंगे. इन स्कूलों के फिर से 16 जनवरी 2025 (गुरुवार) को खुलने की संभावना है. हालांकि, अगर शीतलहर और कोहरे की स्थिति जारी रहती है, तो छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI