कोरोना संक्रमण के मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके बाद कई राज्यों में प्रतिबंधों में काफी ढील दे गई है. इसी के साथ स्कूल-कॉलेज फिर से खोले जाने को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. बिहार राज्य की बात करें तो यहां स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला छह जुलाई के बाद लिया जाएगा. ये जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को दी. उन्होंने कहा कि अगर कोविड-19 मामलों की दर में गिरावट जारी रही, तो हम राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने की तारीख तय कर सकते हैं.
अन्य शिक्षण संस्थान चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे
वहीं अन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को फिर से खोलने के संबंध में शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसे चरणों में किया जाएगा.मंत्री ने कहा कि पहले चरण में विश्वविद्यालय और कॉलेज फिर से खुलेंगे, दूसरे चरण में हाई स्कूल खोले जाएंगे और अंतिम चरण में प्राथमिक स्कूल और मध्य विद्यालय को फिर से खोला जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य होगी और हर दूसरे दिन कक्षाएं संचालित की जाएंगी. उन्होंने ये भी कहा कि स्कूलों को केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए जाएंगे.
कोविड महामारी के कारण बिहार में भी स्कूल-कॉलेज बंद हैं
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में देश भर के स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे. बिहार सरकार ने इस साल मार्च में स्कूलों को फिर से खोल दिया था, लेकिन महामारी की दूसरी लहर के कारण कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी इजाफा हुआ जिसके बाद स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थानों को फिर से बंद करना पड़ा.
ये भी पढ़ें
Gujrat 10th Class Result 2021: GSEB कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, जानें कैसे और कहां करें परिणाम चेक
IAS Success Story: आर्थिक तंगी के बीच हुई पढ़ाई, फिर इस तरह शुभम गुप्ता ने तय किया यूपीएससी का सफर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI