Heatwave: कहीं बंद हुए स्कूल तो कहीं बदली टाइमिंग, गर्मी से बेहाल छात्रों को ऐसे दी जा रही राहत
Schools Closed Due To Heatwave: बढ़ते पारे के बीच छात्रों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए बहुत सी जगहों पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं कई जगहों पर टाइमिंग बदली गई है. पढ़ें अपडेट.
Schools Closed Due To Hot Weather: देश के बहुत से हिस्सों में हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है. पारा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इन हालातों को देखते हुए कई जगहों पर स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं तो कई स्थानों पर स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है. पारा 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है और 23 अप्रैल तक मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद भी. यूपी से लेकर, बिहार और झारखंड तक स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. जानते हैं गर्मी से छात्रों को बचाने के लिए कहां क्या तरीका अपनाया जा रहा है.
वेस्ट बंगाल में हुए स्कूल बंद
गर्मी से बचने के लिए स्कूल, कॉलेज बंद करने वाला पहला राज्य वेस्ट बंगाल है. यहां 17 से 22 अप्रैल तक के लिए यानी एक हफ्ते के लिए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे. इसके साथ ही समर वैकेशन जो पहले 24 मई से शुरू होन थी उसे 2 मई के लिए प्रीपोन कर दिया गया है. त्रिपुरा में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
झारखंड ने बदली स्कूल टाइमिंग
गर्मी की हालत देखते हुए झारखंड ने स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है. नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि क्लास 5 तक के स्कूल 7 से 11 बजे तक और क्लास 6 से 12 तक के स्कूल 12 बजे तक चलेंगे. मिड डे मील पहले की तरह बांटी जाएगी.
इसी तरह पटना में भी स्कूलों की टाइमिंग 10.45 तक कर दी गई है. आज यानी 19 अप्रैल से ये नियम लागू होगा और अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही चलेगा. पहले टाइमिंग 7 से 1 हुई फिर 6.30 से 11.30 जो अब 10.45 तक पहुंच गई है.
यूपी में भी लागू हुआ नियम
उत्तर प्रदेश में भी भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. यहां स्कूल 7 से 12 बजे तक ही लगेंगे. ये नियम क्लास 1 से 8 तक के बच्चों के लिए आया है. ओडिशा में भीषण गर्मी को देखते हुए गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. क्लास 1 से 12 तक के सभी स्कूल, यानी गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों में समर वैकेशन का एलान कर दिया गया है. यहां कल यानी 21 अप्रैल से छुट्टी घोषित कर दी गई है, अगले आदेश तक. दिल्ली में स्कूल बंद नहीं किए गए हैं पर गर्मी से बचने के लिए गाइडलाइंस जारी की गई हैं.
यह भी पढ़ें: यहां निकली बंपर सरकारी नौकरी, फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI