Schools Closed Due To Heavy Rain and Kanwar Yatra: भारी बारिश के चलते दिल्ली, गुरुग्राम समेत उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. ये फैसला तब आया जब कल यानी रविवार के दिन नेशनल कैपिटल रीजन और गाजियाबाद में भारी बारिश हुई. इसके चलते राजधानी दिल्ली, एनसीआर और गुरुग्राम के स्कूल आज यानी 10 जुलाई 2023 दिन सोमवार को बंद कर दिए गए हैं. पिछले दो दिनों से एनसीआर रीजन में बेतहाशा बारिश हो रही है.


गाजियाबाद में 15 जुलाई तक स्कूल बंद


यूपी के गाजियाबाद जिले में भारी बारिश के साथ ही कांवड़ यात्रा को देखते हुए स्कूलों को 15 जुलाई तक बंद कर दिया गया है. कावड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.


दिल्ली में बंद हुए स्कूल


दिल्ली एनसीआर के सभी शहरों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद में भी भारी बारिश के चलते हॉलिडे घोषित किया गया है. ये नियम सभी स्कूलों पर लागू होता है जिसे देखते हुए कई प्राइवेट स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था कर दी है. दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिलहाल स्कूल केवल आज के लिए बंद किए हैं. वहां आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. गुरुग्राम में बारिश के साथ ही वॉटर लॉगिंग की वजह से स्कूल बंद कर दिए गए हैं.


यहां भी बंद हुए स्कूल


हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कई जगहों पर स्कूल बारिश के चलते बंद कर दिए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में सभी स्कूल और कॉलेज भारी बारिश के मद्देनजर दस और ग्यारह जुलाई के दिन बंद रहेंगे. यहां लैंड स्लाइड, फ्लड आदि का खतरा बताया जा रहा है.


इसी प्रकार उत्तराखंड के हरिद्वार में सभी स्कूल 10 से 17 जुलाई के बीच बंद रहेंगे. यहां कांवड़ याक्षा के मद्देनजर स्कूलों को बंद किया गया है. यूपी के गाजियाबाद के साथ ही मुजफ्फरनगर में भी कावड़ यात्रा को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. 


यह भी पढ़ें: एथिकल हैकर के तौर पर बनाएं करियर, मिलेगी अच्छी सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI