Schools Closed Due To Pollution: दिल्ली समेत बहुत सी जगहों पर पॉल्यूशन का लेवल इस कदर बढ़ गया है कि सांस लेना भी दूभर हो गया है. एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स के इस कदर बिगड़ने के कारण स्कूलों को बंद करना पड़ा. बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें बाहर निकलने की मनाही हुई और स्कूल बंद कर दिए गए. शुरुआत दिल्ली से हुई और फिर धीरे-धीरे आसपास के क्षेत्रों में भी यही हाल देखने को मिला. नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में भी कहीं स्कूल बंद हुए तो कहीं ऑनलाइन क्लास शुरू हुई. जानते हैं इन जगहों पर स्कूलों की बंदी को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है.


दिल्ली


पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए सबसे पहले दिल्ली के स्कूल बंद किए गए थे. यहां पर प्राइमरी स्कूलों को यानी क्लास 5 तक के स्कूलों को 10 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके पहले भी दिल्ली में 4 और 5 नवंबर को स्कूल बंद किए गए थे. यहां स्कूलों को ऑनलाइन क्लास करने के लिए कहा गया है जबकि दसवीं और बारहवीं के बच्चे स्कूल जा सकते हैं. इस बाबत ताजा जानकारी ये है कि यहां पॉल्यूशन के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं और अब 9 नवंबर से 18 नवंबर 2023 तक के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसे विंटर ब्रेक की तरह लिया जाएगा. दसवीं और बारहवीं के लिए स्कूल बंद नहीं होंगे. 


नोएडा


नोएडा में भी पॉल्यूशन के बढ़ते लेवल को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है. यहां 10 नवंबर तक के लिए स्कूल बंद किए गए हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन क्लास कराने के आदेश दिए गए हैं. ये क्लास 9वीं तक के लिए है. बड़ी क्लास के स्टूडेंट स्कूल जा सकते हैं.


गाजियाबाद


दिल्ली, नोएडा के बाद गाजियाबाद के स्कूलों को भी पॉल्यूशन लेवल देखते हुए बंद कर दिया गया है. यहां भी डीएम ने फिजिकल क्लास की जगह ऑनलाइन क्लासेस कराने का आदेश दिया है. ये आदेश क्लास 9 तक के स्टूडेंट्स के लिए है. यहां भी स्कूल 10 नवंबर 2023 तक बंद रहेंगे.


गुड़गांव


गुड़गांव के स्कूलों को भी कल यानी 7 नवंबर से बंद करने का आदेश आया है. यहां नर्सरी से लेकर क्लास 5 तक के स्कूल बंद किए गए हैं. इन बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास कंडक्ट की जा सकती है पर अगला आदेश आने तक फिजिकल क्लास नहीं होगी. फरीदाबाद में भी क्लास 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. 


यह भी पढ़ें: UK की ये यूनिवर्सिटी दे रही है 10 लाख रुपये की स्कॉलरशिप 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI