Himachal Pradesh Schools Closed: बारिश से मची तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली, से लेकर उत्तराखंड तक लाखों जिंदगियां बाढ़ की मार से अस्त व्यस्त हो गईं. इसी वजह से जगह-जगह पर कई-कई दिनों के लिए स्कूल भी बंद करने पड़े. इस संबंध में ताजा अपडेट ये है कि हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों के स्कूल लैंडस्लाइड और बाढ़ के खतरे को देखते हुए बंद कर दिए गए हैं. सरकार ने इस संबंध में आदेश पारित किया है. ये ऑर्डर किन्नौर जिले के डिप्टी कमिशनर ने निकाला है. इसके तहत सभी गवर्नमेंट, प्राइवेट स्कूल, प्री स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 22 जुलाई 2023 तक बंद रहेंगे. उपमंडल निचार और तहसील नंगला के सभी स्कूलों पर ये आदेश लागू होता है.
क्या लिखा है ट्वीट में
इस बाबत किन्नौर डिस्ट्रिक्ट के डिप्टी कमिशनर ने ट्वीट किया है. इसमें लिखा है कि, लैंडस्लाइड और बाढ़ के खतरे को देखते हुए उपमंडल निचार और तहसील नंगला के सभी गवर्नमेंट, प्राइवेट स्कूल, प्री स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 20 से 22 जुलाई 2023 तक बंद रहेंगे.
आगे की जानकारी के लिए स्कूल के संपर्क में रहें
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में भारी बारिश, लैंड स्लाइड और बारिश से मची तबाही में करीब 108 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे. इसी हफ्ते तीन लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए और कई वाहन डैमेज हो गए. ये कुल्लू के किया गांव में हुआ. इसी वजह से सावधानी रखते हुए स्कूलों को बंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं स्कूल के स्टाफ, पैरेंट्स और बच्चों को ये सलाह भी दी गई है कि आगे स्कूल कब खुलेंगे ये अपडेट जानने के लिए स्कूल के संपर्क में रहें. अगर हॉलिडे बढ़ते हैं तो इस बारे में जानकारी पाने के बाद ही घर से निकलें.
मुंबई और तेलांगना में भी स्कूल बंद
मुंबई के स्कूल भी आज यानी 20 जुलाई के दिन बंद रखे गए हैं. यहां भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए ऐसा किया गया है. आईएमडी ने कुछ जगहों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था और कुछ के लिए येलो अलर्ट. इसी तरह तेलांगना सरकार ने दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार के दिन स्कूल बंद कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: EMS में 6000 पद पर निकली वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI