Winter Vacation 2023: कंपकंपाती ठंड के कारण बंद हुए स्कूल, यूपी से लेकर दिल्ली और पंजाब तक इतने दिन रहेगी छुट्टी
गिरते पारे और बढ़ती ठंड को देखते हुए ज्यादातर राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. जानते हैं कहां स्कूल बंद हैं, कहां बंद होने वाले हैं और किस राज्य में कितने दिन की छुट्टियां मिल रही हैं.
Winter Vacation 2023 Begins In These States: जनवरी आने वाला है और इसी के साथ कंपकंपाती सर्दी ने दस्तक दे दी है. कोहरा पड़ने लगा है और सुबह-शाम विशेषकर ठंड बहुत ज्यादा होती है. इसी क्रम में बच्चों के स्कूल भी सर्दी के कारण बंद कर दिए गए हैं. बहुत सी जगहों पर जहां स्कूल बंद हो चुके हैं तो कई जगहों पर 31 दिसंबर से स्कूल बंद करने की तैयारी है. किस राज्य का क्या हाल है, कहां स्कूलों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं या होने वाली हैं. आइये जानते हैं डिटेल में.
शीत लहर का प्रकोप है
शीत लहर ने नॉर्थ इंडिया के ज्यादातार राज्यों को जकड़ा हुआ है और यहां कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. कहीं कोहरा घना है तो कहीं शीत लहर चल रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान आदि जगहों पर विंटर वैकेशन की घोषणा की जा चुकी है. कुछ जगहों पर स्कूल बंद हो चुके हैं तो कुछ जगहों पर होने वाले हैं.
यहां शुरू हो गईं छुट्टियां
जिन राज्यों में सर्दी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं, उनके नाम हैं – पंजाब, राजस्थान और झारखंड. यहां पहले ही छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. पंजाब में 24 दिसंबर से 21 दिसंबर 2023 तक के लिए स्कूल बंद किए गए हैं. राजस्थान में 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक के लिए स्कूल बंद किए गए हैं. वहीं झारखंड में सर्दियों की छुट्टियां हैं 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 के बीच.
कहां होने वाले हैं हॉलिडे
ये तो थे राज्य जहां छुट्टियां हो चुकी हैं. अब ऐसे राज्यों की बात करते हैं जहां अभी विंटर वैकेशन नहीं हुई हैं पर जल्दी ही शुरू हो जाएंगी. यूपी में विंटर वैकेशन 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2024 के बीच होंगी. दिल्ली में 1 से 6 जनवरी 2024 के बीच स्कूल बंद रहेंगे. हरियाणा में भी 1 से 15 जनवरी 2024 के बीच छुट्टियां होंगी.
इन सबसे अलग जम्मू-कश्मीर में क्लास 8 तक के स्कूल 11 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक के लिए बंद हैं. वहीं क्लास 9 से 12 के स्कूल 18 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक के लिए बंद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: UGC ने बंद की एम.फिल की डिग्री, कॉलेजों से किया एडमिशन न लेने का अनुरोध
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI