Delhi, UP Schools Reopening Update: संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खुल चुके हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज (1 सितंबर, बुधवार) से स्कूलों में रौनक लौट रही है. दरअसल आज से दिल्ली में कक्षा 9 से 12 के स्कूल फिर से खुल रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में भी आज से प्राइमरी कक्षाओं के स्कूल खोल दिए जाएंगें. हालांकि इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है.


दिल्ली में 9वीं से 12वीं के स्कूल आज से खुले


दिल्ली में बेशक आज से  50 प्रतिशत क्षमता के साथ 9वीं से 12वीं कक्षाओं के स्कूल खोले जा रहे हैं लेकिन दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसी भी छात्र को फिजिकल रूप से कक्षाओं में भाग लेने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा, राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूलों ने भी 'वेट-एंड-वॉच' रणनीति का विकल्प चुना है ताकि यह देखा जा सके कि अपने सभी छात्रों को बुलाने से पहले स्थिति कैसे आगे बढ़ती है.


DDMA ने गाइडलाइन्स जारी की हैं


दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार को स्कूल को फिर से खोलने के लिए गाइडलाइन्स भी जारी की थी. जिसके मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के साथ ही कक्षाओं में 50 प्रतिशत छात्र की ही अनुमति दी गई है. इनके अलावा थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य की गई है. सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए लंच ब्रेक खुले स्थान पर होंगे. कक्षाओं में छात्रों को दूरी बनाकर बैठने की व्यवस्था होगी. वहीं जो छात्र, शिक्षकों और नॉन टीचिंग स्टाफ कोविड -19 कंटेनमेंट जोन में रह रहे हैं, उन्हें डीडीएमए के दिशानिर्देशों के अनुसार कक्षाओं में फिजिकल रूप से उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


DDMA को दिशानिर्देशों के मुताबिक, “ स्कूलों और कॉलेजों को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए कक्षाओं की सीमा के अनुसार एक टाइम टेबल तैयार करना होगा. प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 50 प्रतिशत छात्रों को क्षमता के आधाक पर बुलाया जा सकता है.


उत्तर प्रदेश में आज से कक्षा 1  से 5वीं तक के स्कूल खुले


यूपी में भी आज से कक्षा 1  से 5वीं तक के स्कूल खोले जा रहे हैं. इस दौरान स्कूलों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है. वहीं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक स्कूलों में मास्क और सामाजिक दूरी का पालन जरूरी है. स्कूल दो पालियो में संचालित किए जाएंगे. स्कूलों में 4-4 घंटे की 2 शिफ्ट में क्लासेज होंगी. एक शिफ्ट में क्लास में 50 प्रतिशत छात्रों को ही अनुमति दी गई है. वहीं ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन क्लासेज भी जारी रहेंगी.


गौरतलब है कि स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है. जो छात्र फिजिकल रूप से क्लासेज में आएंगे उन्हें अभिभावकों की लिखित में मंजूरी दिखानी होगी. इससे पहले 24 अगस्त को उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल भीखोल दिए गए थे. वहीं 16 अगस्त को 9वीं से 12वीं तक स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोले गए थे.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: यूपीएससी में बार-बार असफल होने पर कैसे खुद को रखें मोटिवेट? आईएएस Rushikesh Reddy से जानें


CIL Recruitment 2021: मैनेजमेंट ट्रेनी के 588 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक, ऐसे भरें आवेदन फॉर्म


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI