कर्नाटक सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है, लेकिन स्कूल केवल उन्हीं जिलों में फिर से खुलेंगे जहां कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से कम है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को विशेषज्ञों के साथ बैठक में यह फैसला लिया है.


मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्कूल परिसर में प्रवेश करने से पहले स्कूल के सभी टीचर्स और कर्मचारियों व अभिभावकों को वैक्सीनेशन के बाद ही एंट्री दी जाएगी. कर्नाटक के सीएम के पिछले बयानों के अनुसार, स्कूल 23 अगस्त से ऑफ़लाइन या फिजिकल मोड में संचालित किए जाएंगे.कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर ये गाइडलाइन्स जारी की हैं.


स्कूल खोलने के संबंध में राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स


1-स्कूल केवल उन्हीं जिलों में फिर से खोले जाएंगे जहां कोविड-19 पॉजिटिव रेट 2 फीसदी है. यदि सकारात्मकता दर स्कूलों के दोबारा खुलने के बाद बढ़ जाती है, तो स्कूलों को फौरन एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया जाएगा. पॉजिटिविटी रेट टेस्ट (TPR) का लगातार निरीक्षण किया जाएगा.
2-फिजिकल क्लासेज में भाग लेने वाले छात्रों को मास्क पहनना, सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का पालन करना और सैनिटाइज़र के साथ घर से ही खाना लाना अनिवार्य है.
3-स्कूल में आने वाले माता-पिता के साथ स्कूल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए, टीकाकरण और कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. नॉन-वैक्सीनेटेड कर्मियों को स्कूल परिसर में एंट्री नहीं करने दी जाएगी.
4-राज्य एक जिला-व्यापी कोविड-19 मैनेजमेंट सिस्टम को फॉलो करेगा और जिले में कोविड की स्थिति के मुताबिक दिशा-निर्देश बदलते रहेंगे.
5-सीएम ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ बैठक करने और राज्य में टीकाकरण और परीक्षण प्रक्रिया को तेज करने की भी घोषणा की है.


ये भी पढ़ें


School Reopening Update: उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में आज से खुले स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य


RRB NTPC Answer Key: आज रात 8 बजे जारी की जाएगी RRB NTPC आंसर-की, इस लिंक पर कर सकेंगे चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI